कांग्रेस विधायक के बेटे पर मामला दर्ज, युवती को किया आत्महत्या के लिए मजबूर, तुड़वाई सगाई,
कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है, दरअसल कांग्रेस की जोबट विधायक सेना पटेल के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
बताया जा रहा है कि जोबट विधायक सेना पटेल का बेटा पुष्पराज पटेल युवती की कही और सगाई के बावजूद भी शादी का दवाब बना रहा था और उसकी एक सगाई भी तुड़वा चुका था, पुष्पराज लगातार इस युवती को परेशान कर रहा था, इससे परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली थी, पुलिस ने जांच के बाद विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले को लेकर अलीराजपुर विधायक और प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति मंत्री नागर सिंह चौहान का बयान सामने आया है। मंत्री नागर सिंह चौहान ने मामले की गंभीरता से जांच किए जाने की मांग करते हुए जांच के बाद बड़े खुलासे का दावा किया है।