्रेंड्स आप महंगा से महंगा फोन तो खरीद लेते हैं लेकिन आपको एक समस्या हमेशा सताती है वह है मोबाइल नेटवर्क की। लेकिन अब वो एक ऐसा फोन लेकर के आ रहा है जिसमें अब आपको ना तो नेटवर्क की दिक्कत होगी ना ही इंटरनेट का कोई समस्या आएगी।
फ्रेंड्स जब से स्मार्टफोन आए हैं उसकी पहले की कई जेनरेशन में बहुत सारे अपडेट हुए हैं लेकिन अब तक एक समस्या से निजात कोई भी कंपनी नहीं दिला पाई है वह है अच्छे नेटवर्क की। जैसे ही आप शहर या नेटवर्क क्षेत्र से बाहर किसी वीरान गांव या जंगल की ओर जाते हैं मोबाइल का नेटवर्क भी पड़ जाता है ऐसे स्थान में आप चाहे कर भी लोगों से जुड़े नहीं रह पाते हैं क्योंकि आपको दमदार इंटरनेट भी नहीं मिलता है। और आप फोन पर भी लोगों से आसानी से बातचीत नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब आपकी यह समस्या आई गई कहलाएगी क्योंकि अब वो एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो धरती पर मौजूद टावर की बजाए सेटेलाइट से डायरेक्ट कनेक्ट रहेंगे। जी हां आप पढ़ने में के बाद भले ही आश्चर्यचकित हो रहे हो लेकिन इसे संभव कर पाया है दिग्गज मोबाइल कंपनी वो ने। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो x100 अल्ट्रा डैम के इस स्मार्टफोन को कंपनी जल्द ही आपके सामने पेश कर सकती है।
क्यों है यह फोन इतना खास
फ्रेंड्स आपको तो पता ही होगा कि जब हमारे देश में मोबाइल के नेटवर्क शुरू हुए थे उसे दौरान आपके शहर में इक्का दुकान लोकेशन पर ही नेटवर्क मिलता था। आपका फोन की घंटी जैसे ही बसती थी आप नेटवर्क वाले एरिया की ओर दौड़ पढ़ते थे। लेकिन समय बीतने के साथ में आपके शहर में नेटवर्क अच्छा तो हो गया लेकिन आज जब भी आप किसी जंगल पहाड़ या ऐसे सुदूर गांव में जाते हैं आपके नेटवर्क की समस्या सताने लगती है। लेकिन अब इस झंझट से भी आपको मुक्ति मिलने वाली है क्योंकि जिस फोन की हम चर्चा कर रहे हैं यह फोन सीधे अंतरिक्ष में मौजूद सेटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। हालांकि इस खास फीचर को एप्पल जैसी कंपनी ने अपने आईफोन में कुछ चुनिंदा देशों में दिया हुआ है लेकिन अब हमारे देश में वो जैसी कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन में यह सुविधा दी जा रही है।
ऐसे ही काम करेगा यह फोन
फ्रेंड्स आपको तो पता ही है की धरती पर मौजूद नेटवर्क के टावर भले ही पहाड़ों और जंगलों में अपना नेटवर्क सही तरीके से ना पहुंच पाए लेकिन सेटेलाइट के माध्यम से आपको जो नेटवर्क मिलेगा उसमें पर्वत पहाड़ वीरान की सीमाएं खत्म हो जाती हैं। आप किसी भी कोने में मौजूद रहे आपके मोबाइल का नेटवर्क पर्याप्त रहेगा मतलब आप वॉइस कॉल के साथ-साथ वीडियो कॉल भी बहुत ही पर्फेक्ट तरीके से कर पाएंगे। एप्पल के द्वारा आईफोन में यह फीचर्स दिया गया है लेकिन यह फीचर भारत के लोगों के लिए मौजूद नहीं। लेकिन वीवो का स्मार्टफोन के फीचर आपको उपलब्ध करवा रहा है।
और भी यह कंपनियां जल्द उतरेंगे मैदान में
फ्रेंड्स वो ने इस दिशा की ओर कदम बढ़ा दिया है और जल्दी आपको सैटेलाइट वाला फोन उपलब्ध कराने की कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि वो के साथ-साथ Xiaomi,Huawai जैसी दिग्गज कंपनी अभी सेटेलाइट फोन पर बड़ी तेजी से कम कर रही है। इसके साथ ही आप जानकर बहुत खुश हो जाएंगे कि भारत की हमारी बीएसएनएल कंपनी भी सेटेलाइट फोन की दिशा में आगे बढ़ रही है।
महंगी है टेक्नोलॉजी
सेटेलाइट फोन के इस फीचर्स को लेकर के अभी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी काफी महंगी पड़ रही है हालांकि अभी बहुत ही काम कंपनियां इस और उतर रही हैं लेकिन मार्केट में जैसे-जैसे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी सभी कंपनियां जब इस और उतरने लगेगी तो यह टेक्नोलॉजी सस्ती हो जाएगी। हालांकि एक्सपर्ट्स का दवा यही भी है कि अगर स्मार्टफोन की बैटरी में काम नहीं किया गया तो यह जो वर्तमान की मौजूदा बैटरी पावर है यह जल्द ही सेटेलाइट फोन में खत्म हो जाएगी।