इन दोनों शहर हो या गांव आवारा पशुओं का जमवाड़ा सड़कों पर लगा रहता है। और आज दिन ऐसी घटनाएं होती हैं जिससे कभी कोई वाहन चालक गिर करके प्रभावित हो जाता है। यह आवारा पशु की मौत हो जाती है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का है। जहां बाजार में एक युवक एक सड़क किनारे खड़ा हुआ अपने मोबाइल फोन में किसी से बातचीत कर रहा है। उक्त युवक की पहचान रजाक खान के रूप में हुई है जो पेशे से ड्राइवर है।

जिस वीडियो को आप देख रहे हैं यह खरगोन जिले के करही शहर के बाजार का बताया जा रहा है। रजाक खान फोन पर बात कर रहा है इसी बीच एक सांड पीछे से आता है और उसे फुटबॉल की तरह उठा करके फेंक देता है। हालांकि जैसे ही राजा खान को सेंड उठा करके फेंकता है राजा खान अलर्ट मॉड में आ जाता है और कुछ ही पलों में साँड़ से दूर हो जाता है। इस घटना में राजा खान की पीठ में हल्की-फुल्की छोटे आई हैं लेकिन उसकी जान बाल बाल बच गई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।