By
On:

Umariya news:अवैध उत्खनन के विरोध में आमरण अनसन में बैठे ग्रामीण

Umariya news : अवैध उत्खनन के विरोध में आमरण अनसन ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Umariya news : अवैध उत्खनन के विरोध में आमरण अनसन में बैठे ग्रामीण, प्रशासन पर लगाया ठोस कार्रवाई न करने का आरोप

उमरिया

[short-code1]

Umariya news : उमरिया जिले में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसको लेकर अब ग्रामीण आमरण अनसन पर बैठ गए हैं इसके पूर्व ग्रामीण ने प्रशासन को पत्र के माध्यम से कई बार अवगत कराया है उसके बावजूद ठोस कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा हैl

ग्रामीणों ने बताया है कि सोन नदी अमिलिया घाट से लगातार महाकाल मिनरल्स कंपनी के द्वारा अवैध रूप रेत खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। महाकाल मिनरल्स कंपनी के द्वारा रेत खनन अमिलिया घाट से नियमों को ताक में रखकर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी टी०पी० बल्होड भण्डारण की दी जा रही है और रेत अमिलिया खादान से उठाया जा रहा है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा एस०डी०एम० मानपुर एवं थाना प्रभारी मानपुर एवं माइनिंग को ज्ञापन के द्वारा पूर्व में जानकारी दी जा चुकी है।

[short-code2]

एस०डी०एम० गानपुर एवं माइनिंग के द्वारा महाकाल मिनरल्स कंपनी पर कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने के कारण समस्त बल्हौड़ ग्रामवासी अब आमरण अनसन पर बैठने पर मजबूर है जिसकी समस्त जबावदेही शासन प्रशासन की होगी। अब देखना होगा कि ग्रामीणों के आमरण अनशन में बैठने के बाद प्रशासन अब अवैध उत्खनन को लेकर आगे क्या कुछ कार्रवाई करता है।

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें