By
On:

ASP नितेश भार्गव के पराक्रम का कायल हुआ उज्जैन जानिए पूरा मामला

उज्जैन के निर्भय और पराक्रमी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव द्वारा ...

[post_dates]

akvlive.in

ASP नितेश भार्गव के पराक्रम का कायल हुआ उज्जैन जानिए पूरा मामला

[featured_caption]

उज्जैन के निर्भय और पराक्रमी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव द्वारा खुलेआम लूट कर रहे दो अपराधियों से संघर्ष में हाथ फैक्चर हो जाने के बाद भी दोनों को अकेले ही दबोच लिया गया।

दिनांक 28 सितंबर 2024 की रात्रि के समय उज्जैन शहर के पराक्रमी पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी नितेश जी भार्गव जी जब मोहन नगर चौराहा उज्जैन से अपने वहां से जा रहे थे तब एक व्यक्ति से मारपीट एवं लूट कर रहे दो अपराधियों को देखकर पीड़ित व्यक्ति को बचाने के लिए अकेले ही अपराधियों से भीड़ गए और बड़ी ही निडरता के साथ कुछ ही देर में दोनों अपराधियों को अकेले ही पकड़ लिया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार 1 अपराधी को तो घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिए भार्गव साहब 2 किलोमीटर तक दौड़ गए। इसी बीच स्कूटर से टकराकर जमीन पर गिर भी गए । हाथ में गंभीर चोट आने के बाद भी चीते की तरह तेज दौड़कर दूसरे अपराधी कोई पकड़ लिया। दुर्भाग्यवश इस संघर्ष में भार्गव साहब का एक हाथ फैक्चर हो गया हॆ।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें