By
On:

Denasa Buildcon में निकली सिविल इंजीनियर की बंफर भर्ती | Civil Engineer Jobs in Pune | Today Construction Job Update

फ्रेंड्स आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी वाली खबर है ...

[post_dates]

akvlive.in

Denasa Buildcon में निकली सिविल इंजीनियर की बंफर भर्ती | Civil Engineer Jobs in Pune | Today Construction Job Update

[featured_caption]

फ्रेंड्स आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी वाली खबर है ऐसे युवा जिन्होंने अपनी सिविल इंजीनियरिंग पूरी कर ली हुई है और वह बहुत अच्छी जॉब की तलाश में है और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में अच्छी जॉब प्रकार के अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं उनके लिए आप बता दें कि Denasa Buildcon के द्वारा सिविल इंजीनियर की भर्ती की जा रही है जो युवा पुणे जैसी जगह पर जॉब करना चाहते हैं उनके लिए भी काफी सुनहरा अवसर क्योंकि काम के द्वारा यह भर्ती पुणे के लिए की जा रही है.हम आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप इस नौकरी को पा सकते हैं और किन-किन पोस्टों पर Denasa Buildcon के द्वारा भर्ती निकाली गईहै.तो पूरी जानकारी के लिए बने रहिए अंत तक हमारे साथ।

जलसा बिल्डकॉन के द्वारा ऐसे क्वालिफाइड यूट्यूब को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो हाली एक्सपीरियंस हो जिनके पास काफी अनुभव हो और भी इस पद पर अपनी 100% परफॉर्मेंस दे सके।

Open Positions:

Project Manager (PM)

ऐसे युवा जो एक्सपीरियंस रखते हैं वह Denasa Buildcon कंपनी में Project Manager (PM) के पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं वह अप्लाई कर सकते हैं.ऐसे युवाओं के पास BE Civil/B.Tech Civil/DCE की डिग्री के साथ में काम से कम 12 से 15 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर देश के किसी कोने में इंडस्ट्रियल प्रोजेक्टमें भी नौकरी दी जा सकती है।

2. Billing Engineer

इस Denasa Buildcon कंपनी में बिलिंग इंजीनियर के रूप में भी भर्ती निकाली गई है जो युवा 4 से 5 साल का एक्सपीरियंस रखते हैं और साथ में उनके पास में BE Civil/B.Tech Civil/DCE की डिग्रीमान्यता प्राप्त कॉलेज से कर रखी है, ऐसे युवाओं को इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए हेड ऑफिस पुणे में नौकरी पर रखा जा सकता है।

3. Planning Engineer

Denasa Buildcon के हेड ऑफिस पुणे में सहित पूरे देश भर में काम करने की ऐसी युवा जिन्हें तीन से चार साल का एक्सपीरियंस है औरजिन्होंने BE Civil/B.Tech Civil/DCE डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से की हुई है इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए उन्हें नौकरी पर रखा जा सकता है।

4. Site HR Executive

इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा जिनके पास दो से तीन साल का एक्सपीरियंस हो उन्हें Site HR Executive के पद पर पन इंडिया में कहीं भी रिक्रूट किया जा सकता है।

5. Trainee Purchase

ट्रेनिंग परचेस के रूप में फ्रेसर युवाओं कोयह कंपनी आमंत्रित करती है जिन्हें हेड ऑफिस पुणे में राय करके तेरी परचेज ऑफिसर्स के पद परकाम करना होगा ऐसे हुआ जिनके पास में BE Civil/B.Tech Civil/DCE डिग्री हो वह युवा बिना अनुभव के भी इस पद में नौकरी कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

यदि आप इस Denasa Buildcon कंपनी में अप्लाई करना चाहते हैं तो आज आप अपना रिज्यूम [email protected] मेल आईडी पर सेंड कर सकते हैं आप मृत्यु में चाहे गई पोजीशन लोकेशन करंट सैलेरी जो आपको मिल रही है और अपने नोटिस पीरियडऔर तमाम एक्सपीरियंस और आप जितनी सैलानी यहां से एक्सपेक्टेड हैंपूरी जानकारी को लिख करके भेज सकते हैं।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें