बिजली विभाग में फीडर के पद पर पदस्थ एक आउट सोर्स कर्मचारी के द्वारा सुसाइड करने से पहले वीडियो में मौत के कारण के रूप में JE को जिम्मेदार बताया गया है।
पूरा मामला आष्टा के ग्राम धनाना निवासी अंकित यादव से जुड़ा हुआ है। अंकित यादव हकीमाबाद में बिजली विभाग के फीडर पद पर पड़ा था। मृतक का आरोप है कि उसके सुपरवाइजर आरके मिश्रा उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जैसा की वीडियो में देख रहे हैं वीडियो में भी अंकित यादव का रहा है कि उसके सुपरवाइजर आरके मिश्रा के द्वारा उसके साथ काफी गालीगलौज की गई है और सार्वजनिक स्थान पर बेज्जती की गई है।

मृतक अंकित यादव ने घर के पास ही खेत पर फांसी पर लटक करके अपनी जान दे दी है। वीडियो के अलावा अंकित के द्वारा सुसाइड नोट में भी सुपरवाइजर आरके मिश्रा पर आरोप लगाए गए हैं।
इस पूरे मामले में पार्वती थाना पुलिस का कहना यह है कि मामला दर्ज करके मामले को विवेचना में लिया गया है।