Mp news : अमरकंटक में बीते 5 दिनों से बाघिन ने उमर गोहान के जंगलों में डाला डेरा
अनूपपुर जिले अमरकंटक से लगे हुए जंगलों में बीते 5 दिनों से अचानकमार टाइगर रिजर्व से आई हुई बाघिन ने डेरा डाल रखा है। जिसको लेकर के बीते 5 दिनों से वन विभाग की टीम इसकी निगरानी में लगी हुई है।
इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 5 दिनों से वन परिक्षेत्रके उमर गोहान के जंगलों में बाघिन जंगलों में छुपी हुई है। जो कि अभी तक जंगली सूअर का शिकार कर फिर अपनी जगह पर चली जाती है। बाघिन के गले में कॉलर आईडी लगी हुई है जिसके कारण अचानकमार टाइगर रिजर्व की चार सदस्यीय टीम भी उसकी लोकेशन को ट्रेस करते हुए अमरकंटक पहुंच गई है।
Mp news: 5 दिनों से बाघिन ने उमर गोहान के जंगलों में डाला डेरा जो की अमरकंटक वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर नजर बनाए हुए हैं। अचानकमार टाइगर रिजर्व से आई हुई टीम ने बताया कि 1 जनवरी को बाघिन टाइगर रिजर्व की सीमा से निकलकर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही यहां पर भ्रमण कर रही है।
सकरा जमुड़ी में दो दिनों से तलाश में जुटे विभागीय अधिकारी कर्मचारी
जिला मुख्यालय से लगे हुए सकरा, जमुड़ी, खमहरिया में 2 दिन पूर्व बाग के देखे जाने की सूचना के पश्चात वन विभाग में अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को इसके लिए सतर्क रहने के लिए कहा था। इसके साथ ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां बाघ के पद चिन्ह भी मिले थे लेकिन दो दिनों से की जा रही तलाश के बावजूद अभी तक बाघ के होने की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है।