By
On:

MP Crime : पेट्रोल पम्प के तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेरहमी से हुई मारपीट

Highlights शराब के लिए पैसे न देने और रंगदारी में ...

[post_dates]

akvlive.in

MP Crime : पेट्रोल पम्प के तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर बेरहमी से हुई मारपीट

[featured_caption]

Highlights

  • शराब के लिए पैसे न देने और रंगदारी में 5 से 6 युवकों ने की डंडों और बेल्टो से मारपीट।
  • किराने की दुकान पर सामग्री लेने के दौरान बुलाकर देर रात की गई मारपीट।
  • भितरवार रोड पर स्तिथ अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप केनकर्मचारी है तीनो युवक।
  • कमल चौहान,सोनू बाल्मिक, दीपू चौहान से की गई बेहरमी से मारपीट।
  • पुलिस ने फिलहाल नहीं किया मामला दर्ज देहात थाना क्षेत्र का मामला।
  • प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया ग्वालियर रैफर।

डबरा में बेखौफ हुए बदमाशो देहात थाना क्षेत्र के भितरवार रोड पर स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के साथ रंगदारी दिखाते हुए शराब के लिए पैसे ना देने पर बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट कर दी मामले में फिलहाल पीढ़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है घायल हुए तीनो कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार कमल चौहान, सोनू वाल्मिक और दीपू चौहान तीनों भितरवार रोड पर स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप पर नाइट में ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान कमल चौहान पेट्रोल पंप के नजदीक बनी किराने की दुकान पर रात 12:00 बजे कुछ सामान लेने के लिए पहुंचा तभी पांच से छः बदमाशों ने उसे रोक लिया और पैसे मांगने लगे जब कमल चौहान ने पैसे नहीं दिए तो उसकी डंडे और बेल्टों से बेरहमी से मारपीट की साथ ही पंप पर कर्मचारी सोनू बाल्मिक और दीपू चौहान को भी बुलाया और तीनों को बंधक बनाकर मारपीट की वही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास रात को ही किए पर असफल रही।

फिलहाल इस घटना के बाद देहात थाना पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुलिस सिर्फ मारपीट को लेकर मामला दर्ज कर रही थी जबकि कर्मचारियों के साथ बंधक बनाकर मारपीट और पैसे छुड़ाकर लूट जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। आपको बता दें कि डबरा में यह पहला मामला नहीं है लगातार फायरिंग,मारपीट,चोरी जैसी घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं जिनपर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम शाबित हो रही है।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें