By
Last updated:

Kaathu Mela Kaathu Keela पर यह रील जमकर हो रही हैं वायरल गाने की कहानी जानकारी चौक जाएगें आप | Paal Dabba

Kaathu Mela Kaathu Keela सोशल मीडिया पर इन दिनों Kaathu ...

[post_dates]

akvlive.in

Kaathu Mela Kaathu Keela पर यह रील जमकर हो रही हैं वायरल गाने की कहानी जानकारी चौक जाएगें आप | Paal Dabba

[featured_caption]

Kaathu Mela Kaathu Keela सोशल मीडिया पर इन दिनों Kaathu Mela Kaathu Keela गाने पर जमकर रेल बनाई जा रही हैं.Kaathu Mela Kaathu Keela भले ही आपके समझ में यह गाने के बोल नही आ रहा है लेकिन अगर यह रील आप सोशल मीडिया में कहीं भी देख रहे होंगे तो 2 मिनट के लिए आपकी उंगलियां जरूर थम जा रही होगी. दर असल Paal Dabba के द्वारा लिखा गया है गाना सोशल मीडिया पर इन दोनों खूबसूरत किया पसंद किया जा रहा है और इन दिनों सोशल मीडिया पर इस गाने पर बनाई गई दिल खूब ट्रेंड कर रही हैं.

Paal Dabba ने मीडिया से बात करते हुए बताएं कि इस गाने को फिल्माने के पहले Paal Dabba स्टूडियो जा रहे थे तभी उन्हें रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया था. दर असल Paal Dabba बाइक के से स्टूडियो जा रहे थे उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था पुलिस ने पड़कर के एक बड़ा चालान भी कट दिया Paal Dabba ने खूब मिन्नत की अपने बारे में जानकारी देते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी ना सुनी और उन्हें चालान कटवाना ही पड़ा.

Paal Dabba ने इस घटनाक्रम के बाद में उन्होंने इस घटनाक्रम को नेगेटिव ना लेकर के इस घटनाक्रम को उन्होंने इस गाने में फिल्माने की सोच ली. फिरदेर क्या थी Paal Dabba का यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों वायरल हो रहा है यह इस घटनाक्रम का नतीजा है. जिस घटनाक्रम में हुए खुद फस चुके थे. वीडियो में आप देख सकते हैं की Paal Dabba और उनके साथियो ने पुलिस स्टेशन में जमकर के धमाल मचा रहे हैं. Paal Dabba का यह Kaathu Mela Kaathu Keela गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनकी इस गाने की खूब युवाओं के द्वारा प्रशंसा की जा रही है. यह गाना तमिल और इंग्लिश दोनों में ट्रेंड कर रहा है.

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें