Viral Dance : इन थे ना शॉट और रील का ट्रेंड बड़ी तेजी से चल रहा है। सोशल मीडिया में एक ऐसी ही रील जमकर वायरल हो रही है। दरअसल इस रियल में एक युवक के द्वारा स्टेशन में बॉलीवुड के गाने पर डांस किया जा रहा है। जिसे देखने के बाद में लोगों ने कहा यह तो हूबहू सैफ अली खान जैसा नाचता है।
दरअसल वर्ष 1994 में आओ प्यार करें फिल्म में कुमार सानू के द्वारा गाए गए चांद से पर्दा कीजिए गाने पर सैफ अली खान और शिल्पा शेट्टी का यह गाना जिसे अब तक करोड़ों लोगों ने पसंद किया है। आज भी इस गाने को आप किसी भी ट्रक बस या पुराने लोगों के पास बजता हुआ सुन सकते हैं।
natboard.edu.in पर आ गया NEET PG 2024 Result फटाफट चेक करें Cut-off, Scorecard Link
इसी गाने पर जब 30 साल बाद इस युवक के द्वारा रेल बनाई गई तो इसे लोगों ने खूबस रहा आप भी देखिए कैसे यह युवक हो बहू सैफ अली खान के स्टेप्स के अनुसार डांस कर रहा है।