मध्य प्रदेश में डॉक्टर मनमोहन सरकार के द्वारा हर जिले में बड़े बनाकर के गायों को रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। उसके बावजूद भी सड़कों पर और राष्ट्रीय राजमार्ग पर गए आपको बैठी हुई मिल जाएगी।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के कैडी फोरलेन ब्रिज का है जहां एक निर्दयी ट्रक चालक ने फोरलेन सड़क पर बैठी हुई 20 से ज्यादा गायों को ठोकर मार कर मौत के घाट उतार दिया। 20 से ज्यादा गायों के रक्त से पूरी सड़क लाल हो गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो आइसर ट्रक चालक ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद में ट्रक खजुराहो की ओर फरार हो गया है।
घटनास्थल पर नगर के समाजसेवी और नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे हैं। मृतिकाओं को सड़क से हटाया जा रहा है।