एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक बच्ची सहित चार लाशें कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया है। पूरा मामला मध्य प्रदेश सागर जिले की देवरी तहसील से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक बच्ची की लाश घर के पास कुएं में मिली है, दो महिलाओं के शव रस्सी से लटके हुए पाये गए और बृद्ध महिला सहित बच्ची के शव कुएं में तैरते हुए मिले है।
जानकारी के अनुसार देवरी तहसील के ग्राम कोपरा के रहने वाले किशोर लोधी के परिवार की ये महिलाएं है,मृतक दो महिलाएं आरती लोधी और भारती लोधी आपस मे देवरानी और जेठानी है वहीं बृद्ध महिला नानी बताई जा रही है, मौके पर एफएसएल टीम के साथ पहुंची पुलिस ने सभी लाशें कुएं से बाहर निकलवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है, ग्रामीणों के अनुसार इस परिवार की छोटी बहू ने दो वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी जिसके आरोप में इसी परिवार के दो पुरुष अभी जेल में बंद है, इसी घटना को लेकर परिवार में अक्सर कहा सुनी होती रहती थी, ग्रामीणों के अनुसार घटना की वजह यही गृहकलह हो सकती है लेकिन एएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है,घटना का कारण अभी पता नही चला है,बहरहाल इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और सभी स्तब्ध है।