हमारे देश में ट्रेन का सफर करना लोग खूब पसंद करते हैं। ट्रेन का सफर न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि यह इकोनामी भी होता है। यदि आप भारत दर्शन भी करना चाहते हैं तो बहुत कम पैसे में ट्रेन में सफर करके आप पूरे देश का भ्रमण कर सकते हैं। फैमिली ट्रिप के लिए भी ट्रेन बहुत अच्छा और सैफ सफल मानी जाती है। लेकिन ट्रेन का सफर तभी खुशनुमा होता है जब आपके पास में कन्फर्म बर्थ टिकट होती है। अगर आप लॉन्ग टूर की यात्रा कर रहे हैं और आपके पास में कंफर्म टिकट नहीं है तब तो मान लीजिए ट्रेन का सफर आपके लिए बहुत ही दुखदाई हो जाता है। ट्रेन की कंफर्म टिकट पाने के लिए कभी-कभी आपको वेटिंग टिकट भी मिल जाती है लेकिन यात्रा के दौरान एंड वर्क पर टिकट जब कंफर्म नहीं होती है तो आपकी यात्रा किरकिरी हो जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी जादुई ट्रिक बताएंगे जिससे आपकी टिकट हंड्रेड परसेंट कन्फर्म होगी और आप इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा लेंगे।
फ्रेंड्स जब आपके पास टिकट नहीं होती है और आप TTE के चक्कर लगाते हैं तो TTE आपको अपने चार्ट में से चेक करके बताता है कि आपको कौन सी बर्थ में बैठना चाहिए लेकिन कौन सी बर्थ में नहीं बैठना चाहिए। आज हम आपको ऐसी जादुई ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपको TTE के अलावा खुद भी यह जानकारी लग जाएगी की आपको कौन सी BIRTH में बैठना चाहिए क्योंकि अक्सर ट्रेन में जो बर्थ अलॉटमेंट होती है वह डेस्टिनेशन में यात्री पहुंच जाने के बाद में वह व्रत खाली जाती है लेकिन इसकी जानकारी सिर्फ TTE के पास होती है। अब आप इस जादुई ठीक से यह पता कर पाएंगे कि कौन सी बर्थ है कि डेस्टिनेशन से किस डेस्टिनेशन तक खाली है। और आप उसमें बैठ कर चार्ज देने के बाद में बड़ी आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
ट्राई करें ये आसान टिप्स
आपको सबसे पहले गूगल के सर्च इंजन पर Chart Vacancy irctc लिख करके सर्च करना होगा।
इसके बाद आपको चार्ट chart/vacancy का ऑप्शन दिखेगा इस पर आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
जब आपके सामने वेबसाइट खुल जाए तो इसमें आपको ट्रेन का नंबर और जिस दिन सफर करना है वह तारीख डालनी होगी।
इसके बाद आपको बोर्डिंग स्टेशन यानी जिस रेलवे स्टेशन से आप ट्रेन में बैठकर की यात्रा करेंगे उसे डालना होगा और उसके पश्चात आपको गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करना होगा
आपके सामने पूरी ट्रेन की चार्ट खुल जाएगी इसमें आप जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कौन सी बर्थ कहां से कहां तक के लिए बुक की गई है।
साथ ही इसमें आपको एक से लेकर के स्लीपर कोच के ऐसे बर्थ के बारे में जानकारी मिल जाएगी जो पार्टिकुलर स्टेशंस के बीच में खाली हैं।
अब आपको काम करना बड़ा आसान है आप उक्त सीट पर जाकर के बैठ जाइए और जैसे ही आपके पास में TTE को आप गंतव्य तक का किराया और एक्स्ट्रा ₹250 चार्ज दे करके सीट बुक कर सकते हैं।