By
On:

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी अब नही है बोझ इस योजना में खुलवा दीजिए खाता बेटी बनेगी कलेक्टर

Sukanya Samriddhi Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ...

[post_dates]

akvlive.in

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी अब नही है बोझ इस योजना में खुलवा दीजिए खाता बेटी बनेगी कलेक्टर

[featured_caption]

Sukanya Samriddhi Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं लाई जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों को और महिलाओं को सशक्तिकरण करने का काम किया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में देश की महिलाएं और बेटियां किसी के सामने हाथ ना फैलाएं और उनके पास में अपने भविष्य को बढ़ाने के लिएएक अच्छी खासी रखा उनके हाथों में हो जिससे वह चाहे तो आगे की पढ़ाई कर सके या फिर कोई बड़ा व्यवसाय या रोजगार कर सके वीडियो को समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए ऐसी एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना के माध्यम से बेटियों को आर्थिक रूप से पसंद करने का काम किया जा रहा है आईए जानते हैं योजना की सब कुछ जानकारी।

इस योजना मेंवीडियो के नाम पर खाता खोला जा सकता है लेकिन इसकी शर्त यह है कि उनकी आयु 10 साल से कम हो. कन्या सुकन्या समृद्धि योजना में आप काम से कम ₹250 से खाता शुरू कर सकते हैं और अधिकतम 150000 रुपए तक खाता चला सकते हैं।

छोटी-छोटी बचत बेटियों के नाम पर भविष्य में इतना अच्छा फायदा देगी जिसकी आपने कल्पना ही नहीं की होगी। इस योजना में सरकार के द्वारा 8.11% का ब्याज दिया जा रहा है.वहीं इसमें सबसे अच्छी बातें हैं कि जब आपकोइसकी मैच्योरिटी रकम मिलेगी तब इसमें आपको कोई भी इनकम टैक्स नहीं लगाया जाएगा बेटियां क्यों आगे बढ़े खूब विकास करें सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से ही बेटियों का समग्र विकास है।

Table of Contents

बेटियां बनेगी आर्थिक सशक्त

बेटियां जैसे ऐसे बड़ी होती है वैसे-वैसे यह रकम भी बड़ी होती जाती है.18 वर्ष होने के बाद में बेटी इस खाते को खुद ऑपरेट कर सकती है.अगर बीच में बेटी को कोई जरूरत पड़ जाए तो वह इसमें से 50% पैसे निकाल भी सकती है.इस योजना के माध्यम से उन बेटियों को भी लाभ मिलता है जो गोद ली गई होती हैं। छोटी-छोटी बचत बेटियों के लिए एक बहुत ही बड़े सपोर्ट का काम करती हैं।

ऐसे खोल सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट

ऐसे खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना का खाता

निश्चित रूप से यह जानकारी को प्राप्त करने के बाद में आपके मन में अब यह ख्याल जरूर आ रहा होगा कि कैसे इस खाते को ओपन किया जा सकता है.तो आपकी सुविधा के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा आपकी सुविधा के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों जगह पर इसकी व्यवस्था रखी गई है दोनों में से किसी भी जगह पर अपनी सुविधा अनुसार जा करके आप एसएसवाई का आवेदन पत्र (SSY Registration Form) का आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इस योजना का लाभ देने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी दस्तावेजों को आपको पोस्ट ऑफिस और बैंक को देना होता है जब आपका फॉर्म सेलेक्ट हो जाए उसके बाद आप रकम जमा करना शुरू कर सकते हैं।

250 जमा करने पर मिलेगा कितना लाभ

फ्रेंड्स एक आंकड़े के मुताबिक अगर आप अपनी बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने ₹250 जमा करना शुरू करते हैं.तो 15 वर्ष में आप 45000 रुपए जमा कर डालते हैं। इसके बाद आपको 21 साल की जवाब की बेटी हो जाएगी तब आपको टोटल 93552 रुपए मिलेगाब्याज के रूप मेंवही आपको टोटल अमाउंट 138552 रुपए मिलेंगे

500 जमा करें और पाएं 2 लाख से ज्यादा

अगर आप साल 2024 से निवेश शुरू करते हैं और हर महीने 500 रुपये बचाकर पैसा जमा करते हैं तो मैच्योरिटी तक आपको 90 हजार रुपये जमा करने होंगे, जिसके बाद आपको कुल 1,87,103 रुपये ब्याज मिलेगा और कुल रकम 2,77,103 रुपये होगी। 1 एक हजार जमाकर पाएं 5 लाख से ज्यादा यदि आप SSY योजना में हैं तो हर महीने रु 1,000 है, तो 15 वर्षों में कुल जमा रु. 1,80,000 होगा इसके बाद आपको 8.20 फीसदी की दर से 3,74,206 रुपये ब्याज मिलेगा और कुल रकम 5,54,206 रुपये होगी।

1500 रूपए करें जमा और पाएं 8 लाख से ज्यादा

इसी तरह अगर आप 1500 रुपये प्रति माह जमा करते हैं तो आपको 15 साल में 2,70,000 रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद आपको 8.2% की दर से ₹5,61,309 मिलेंगे और कुल रकम ₹8,31,309 होगी।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें