By
Last updated:

सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध कबाड़ की दुकान नप गए मासाब

हेडास्टर मास्टर सस्पेंड BAC – CAC सहित स्व सहायता समूह ...

[post_dates]

akvlive.in

सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध कबाड़ की दुकान नप गए मासाब

[featured_caption]

हेडास्टर मास्टर सस्पेंड BAC – CAC सहित स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी, शासकीय स्कूल में कबाड़ी द्वारा कबाड़ रखकर संचालन करने के मामले में हुई कार्यवाही, 3 दिन से लापता युवक का शव मिलने के बाद हंगामा कर रहे लोगो ने स्कूल में कबाड़ रखने का किया था खुलासा

शहडोल । शहडोल जिले के बुढार ब्लाक अंतर्गत एक शासकीय स्कूल के एक कमरे में कबाड़ी द्वारा कबाड़ रखकर उसका संचालन करने का खुलासा होने के बाद स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर सस्पेंशन की कार्यवाही की गई है , वही लापरवाह BAC सहित CAC व स्व सहयता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दरअसल जिलें के अमलाई थाना क्षेत्र मे 3 दिन से लापता एक युवक का शव मिलने के बाद भड़के परिजनों सहित स्थानीय लोगो ने सड़क में जाम लगाकर दुकानों व कुछ गाड़ियों को आगके हवाले कर विरोध कर रहे थे उनका आरोप था की क्षेत्र में कबाड़ का संचालन कर रहे एक शख्स के चलते युवक के मौत हुई है, इस दौरान विरोध कर रहे लोगो ने इस बात का भी खुलासा किया को उक्त कबाड़ी द्वारा शासकीय स्कूल के एक कमरे में कबाड़ रखकर कबाड़ का संचालन कर रहा था…

सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध कबाड़ की दुकान नप गए मासाब
सरकारी स्कूल में चल रही थी अवैध कबाड़ की दुकान नप गए मासाब

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश दास पनिका नामक लापता युवक का शव मिलने के बाद नाराज परिजन व पड़ोसियों ने क्षेत्र में कबाड़ करने वाले कबाड़ी का पुत्र सहित कुछ लोगो द्वारा युवक की हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए सड़क में जाम लगा दुकानो व वहा से गुजर रही गाड़ियों को में आग लगा दिया था, विरोधकर्ताओं ने विरोध स्थल के पास संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय ईटाभट्ठा के एक कमरे में कबाड़ द्वारा कबाड़ रखकर वहा से कबाड़ का संचालन करने की जानकारी मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को दी , मौके पर पहुंच अधिकारियों ने जब इस बात की तस्दीक की तो देखा की स्कूल के के कमरे में कबाड़ रखा हुआ है, जिसे शील कर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य ( हेडमास्टर ) मोहन दास पनिका को असिस्टेंट कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वही लापरवाह BAC भूपेंद्र मणि व CAC रघुनंदन सिंह सहित जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।

स्कूल में कबाड़ रखकर कबाड़ का संचालन स्कूल में होने के मामले में प्रधानाचार्य ( हेडमास्टर ) मोहन दास पनिका का कहना था कि उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी की स्कूल के कमरे में कबाड़ रखा है और उसका संचालन भी हो रहा था,

वही इस पुरे मामले असिस्टेंट कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा का कहना हैं मामला संज्ञान आने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य को निलंबन की कार्यवाही की गई है, आगे की कार्यवाही DPC अपने स्तर पर करेंगे.

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें