Ration Card Rule: फ्रेंड्स आपको तो पता ही है कि हमारे देश में नेशनल फूड सिक्योरिटीअधिनियम के तहत हर व्यक्ति को दो वक्त का अनाज सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.सरकार की यह योजनाआर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मिल का पत्थर भी साबित हो रही है.ऐसी बहुत सी योजनाएं चल रही हैं लेकिन सरकार की फूड सिक्योरिटी वाली योजना को के लिए बहुत ही प्रभावित करती है.
जब आप राशन कार्ड लेकर के आप निशुल्क राशन लेने जाते हैं तो एक समस्या आपको बहुत परेशान करती है वह अंगूठा लगाने की.अक्सर देखने में आता है कि मजदूर वर्ग काम करके अपने हाथों को काफीक्षतिग्रस्त कर लेते हैं.यही कारण होता है कि जब वह पोस मशीन में अंगूठा लगाते हैं तो अंगूठा उनका नहीं लगता है और कभी-कभी तो उन्हें बिना अनाज ली ही वापस लौटना पड़ता है.इस समस्या को दूर करने के लिए अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा बिना अंगूठा लगे राशन मिलने की योजना बनाई गई है. चलिए बताते हैं कि सरकार के द्वारा कौन सी पहल की गई है और कौन सी अपडेटले गए हैं.
ओटीपी के जरिए मिलेगा राशन
लगातार उपभोक्ताओं से मिल नहीं शिकायत की आधार पर सरकार के द्वारा यह काफी अच्छा और बड़ा बदलाव किया गया है. अभी तक राशन लेने के लिए अंगूठा लगाना पड़ता था लेकिन अब सरकार के इस नए नियम के बाद में अंगूठा नहीं लगाना पड़ेगा और आसानी से राशन मिल पाएगा.उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
अंगूठा लगाने की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार के द्वाराओटीपी के जरिए अब राशन उपलब्ध कराई जाने की योजना बना रही है.पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस योजना को फिलहाल अभी यूपी के कानपुर जिले में लागू कियागया है.कानपुर जिले में इसे लागू करने के बाद में इसका समग्र अध्ययन किया जाएगा और आने वाली समस्याओं के बारे में भी सॉल्यूशंस निकल जाएंगे और सफलतापूर्वक यदि कानपुर में लागू हो जाता है तो पूरे उत्तर प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा.
इन्हें मिलेगा इसका लाभइसी बदलाव से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा जो मजदूर वर्ग के हैं या फिर बुजुर्ग हैं क्योंकि उम्र ढल जाने के कारण हाथों की लकीरें भी काफी डिस्टर्बिग हो जाती हैं और मेहनत मजदूरी करने वालों की हाथों के अंगूठे भी नहीं लग पाते हैं क्योंकि वह काफी मेहनत करते हैं उनके हाथों में काफीबदलाव आ जाता है.इस ओटीपी की प्रक्रिया के बाद अब कोई भी मजदूर किसान और बुजुर्ग व्यक्तिइस समस्या से नहींरूबरू होगा.अब उन्हें ओटीपी के माध्यम से सीधे अनाज मिल जाया करेगा.
एसी होगी प्रक्रिया?
राशन कार्ड में हुए इस बड़े बदलाव का लाभ लेने के लिए हितग्राही को अपनेएक्टिव फोन नंबर को अपने जिला आपूर्ति कार्यालय में जा करके एक आवेदन के माध्यम से एक्टिव करवाना होगा.जब आपका मोबाइल नंबर एक्टिव हो जाएगा और आप जब कोटेदार के पास पहुंचकर के अपना निशुल्क अनाज लेंगे तब आपको अंगूठा लगाने की बजाय आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और उसे ओटीपी को बताने के बाद आपको आसानी से राशनमिल जाएगा.