Railway NTPC Notification 2024 out : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे देश के युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खबर हम लेकर के आ रहे हैं. ऐसे ही हुआ जो सरकारी नौकरी रेलवे जैसे विभाग में करने का सपना संजोए हुए थे ऐसे सभी युवाओं के लिए हम आपको बता दें कि रेलवे ने बहुत बड़ी वैकेंसी की आधिकारिक घोषणा कर दी है और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें बड़ी बात यह है कि नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज पर यह भारती बड़े पैमाने पर निकाली जा रही है. एनटीपीसी के द्वारा 11558 पदों पर पूरे देश भर के युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है युवा और युवतियांइस सरकारी नौकरी करके अपना भविष्य संवर सकती हैं .
इस आर्टिकल में आपको रेलवे की एनटीपीसी वेकेंसी 2024 की पूरी जानकारी हम आपको देंगे कि आवेदन की प्रक्रिया क्या है कैसे आवेदन होगा और कब इसकी आखिरी तारीख है.
Bijli उपभोक्ताओं की हो गई बल्ले-बल्ले 200 यूनिट बिजली प्रदेश सरकार ने कर दी फ्री
Railway NTPC Vacancy 2024
हमारे देश के ऐसे युवा जिन्होंने 12वीं पास की है और ग्रेजुएशन भी कर लिया है ऐसे तमाम युवा एनटीपीसी की इस भर्ती में भाग ले सकते हैं. जैसा कि आपको पता है कि 11558 पदों पर यह भारती बड़े पैमाने पर निकाली गई है. इस भर्ती में कई पद शामिल हैं. इस भर्ती में जैसे अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट स्टेशन मास्टर जैसे पद भी इसमें शामिल हैं. पदों के बारे में अगर आप विषय जानकारी चाहते हैं तो आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा रेड करना पड़ेगा. Railway NTPC Notification 2024 out
Under Graduate Level Posts
Name Of Post | No. Of Post |
RRB Trains Clerk | 72 |
RRB Accounts Clerk Cum Typist | 361 |
Comm. Cum Ticket Clerk | 2022 |
RRB Jr. Clerk Cum Typist | 990 |
Total Posts | 3445 |
NTPC Graduate Level Posts
Name Of Post | No. Of Post |
Goods Trains Manager | 3144 |
RRB Station Master | 994 |
Chief Comm. Cum Ticket Supervisor | 1736 |
Jr. Accounts Assistant Cum Typist | 1507 |
Sr. Clerk Cum Typist | 732 |
Total Posts | 8113 |
महत्वपूर्ण तिथियां | Important Dates
यदि आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आप बहुत ही खुशनसीब हैं क्योंकियह आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 सितंबर को जारी हो जाएगा और इसकी ऑनलाइन की आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. वैसे अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2024 रखी गई है. लेकिन हमारी तरफ से आपको सलाह है कि आप जितनी जल्दी हो सके अपना फार्म सावधानी पूर्वक फिलप कर दीजिए. हालांकि इस भर्ती में अभी सिर्फफॉर्म भरने की प्रारंभिक और अंतिम तारीख के बारे में ही बताया गया है अभी परीक्षा की तारीख के बारे में और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां के बारे में कोई भी जानकारी इसमें नहीं दी गई है.
आवेदक की योग्यता | Qualification of the applicant
रेलवे किस भर्ती में आवेदन करने की जो योग्यता है आवेगा के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग रखी गई है.आप विस्तार से जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को देख सकते हैं हमने नीचे भी आपको कुछ जानकारी दी हुई है.
NTPC Under Graduate Level Posts | Railway NTPC Notification 2024 out
Name Of Post | Qualification |
RRB Trains Clerk | 12वीं पास + टाइपिंग |
RRB Accounts Clerk Cum Typist | 12वीं पास + टाइपिंग |
Comm. Cum Ticket Clerk | 12वीं पास + टाइपिंग |
RRB Jr. Clerk Cum Typist | 12वीं पास + टाइपिंग |
NTPC Graduate Level Posts | Railway NTPC Notification 2024 out
Name Of Post | Qualification |
Goods Trains Manager | स्नातक पास |
RRB Station Master | स्नातक पास |
Chief Comm. Cum Ticket Supervisor | स्नातक पास |
Jr. Accounts Assistant Cum Typist | स्नातक + टाइपिंग |
Sr. Clerk Cum Typist | स्नातक + टाइपिंग |
आयु सीमा | Age Limit
रेलवे की इस बंपर भर्ती में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए हालांकि एनटीपीसी की भर्ती में आवेदन की अधिकतम उम्र का क्राइटेरिया 30 वर्ष से लेकर के 33 वर्ष रखा गया है. उम्र के मामले में शासन के द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा के लिए वह सब इसमें लागू होगी.
सैलरी और सिलेक्शन प्रक्रिया | Salary and Selection Process
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि रेलवे की इस भर्ती में विभिन्न पदों पर पोस्टर निकल गई है ऐसे में अलग-अलग पदों पर सैलरी कीसंभावनाएं आपके लिए अलग-अलग रखी गई है वैसे न्यूनतम सैलरी 190900 है और अधिकतम शैली 67600 है.
इस भर्ती में जो भी आवेदकअपना फॉर्म फिल्लूप ऑनलाइन करता है.उसे परीक्षा के दौरान ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा के बाद एक मुख्य परीक्षा भी आयोजित की जाएगी इसके साथ ही इसके लिए टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट भी देने होंगे. फाइनल राउंड में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद आपकी रिक्रूटमेंट फाइनल हो जाएगी.
NTPC Bharti Online Apply 2024
आवेदन करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और जिस रेलवे जोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
- अप्लाई बटन पर क्लिक करिए.
- रेलवे की उसे अधिकारी के वेबसाइट आपके सामने खुल जाएगी जहां आपको आवेदन करना है .
- एनटीपीसी एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन पर क्लिक करिए.
- अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा करिए.
- अपने डाक्यूमेंट्स सबमिटकरिए.
- डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद में फाइनल क्लिक कर दीजिए आपका रेफरेंस नंबर जनरेट हो जाएगा.