By
Last updated:

Mp news:अब हटेंगे यहाँ के 257 मकान,प्रशासन ने जारी किया आदेश

Mp news : पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, महाकाल लोक ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp news : पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,

महाकाल लोक के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र के 257 मकान हटाने के लिए की मुनादी

न्यायालय और प्रशासन की ओर से दिए गए नोटिस,

जो मकान हटाए जाना है उन्हें 32 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा गया

सवा दो हेक्टयर भूमि से हटाना है मकान

Mp news : उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार रात्रि को महाकाल लोक के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र में मुनादी की गई। दरअसल यहां निजामुद्दीन कॉलोनी है जिसमें करीब 257 मकान बने हुए हैं। इन मकानों के बीच एक मस्जिद है जिसे तकिया मस्जिद कहा जाता है। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के तहत सभी 257 मकान को हटाना है। इन मकानों को हटाने की कार्यवाही शनिवार से शुरू की जाएगी।

मकान हटाने से पहले सभी प्रकार की शासकीय व न्यायालयीन कार्रवाई कर ली गई है। जिसके तहत नोटिस भी दिए गए जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है । उच्च न्यायालय ने भी रह वासियों की याचिका खारिज कर दी है । यहां के रहवासियों को कुल 66 करोड रुपए मुआवजा देना है। जिसमें से 32 करोड रुपए मुआवजा दिया जा चुका है।

Mp news : शुक्रवार रात्रि को पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और मुनादी करवाई। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग द्वारा लोगों को मकान खाली करने की अपील की गई व शांति बनाने की बात कही।

वहीं दूसरी ओर रह वासियों द्वारा स्वेच्छा से अपने मकान तोड़ना शुरू कर दिए गए। यहां लगभग 50 से अधिक मकान खाली हो चुके हैं जिन्हें तोड़ने का काम भी लोगो द्वारा खुद शुरू कर दिया गया है।

मामले में एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने कहा कि यहां महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत कार्य होना है। लोगों को मुआवजा भी दिया जा रहा है। हाई कोर्ट द्वारा रहवासियों की अपील भी खारिज कर दी गई है। लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान निकालना भी शुरू कर दिया है। यह पूरा क्षेत्र करीब सवा दो हेक्टेयर का है जिसे खाली करवाना है।

वही मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि सभी लोगों से अपील की गई है कि वह निर्देशों का पालन करें शांति बनाए रखें।

नितेश भार्गव–एडिशनल एसपी

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें