By
Last updated:

MP BIG NEWS – नाले में मिला जिला सहकारी बैंक के लापता मैनेजर का शव

Highlights नाले में मिली बैंक मैनेजर की डेड बॉडी, कल ...

[post_dates]

akvlive.in

MP BIG NEWS - नाले में मिला जिला सहकारी बैंक के लापता मैनेजर का शव

[featured_caption]

Highlights

  • नाले में मिली बैंक मैनेजर की डेड बॉडी,
  • कल से लापता था बैंक मैनेजर मनोज विश्वकर्मा,
  • परिजनों ने चाचौड़ा थाने में की थी शिकायत दर्ज,
  • चाचौड़ा जिला सहकारी बैंक में था ब्रांच मैनेजर
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी,चाचौड़ा थाना क्षेत्र का मामला,

जिला सहकारी बैंक चाचौड़ा के बैंक मैनेजर मनोज विश्वकर्मा की कार के साथ बॉडी मिली नाले में। कल शाम से लापता थे बैंक मैनेजर। पुलिस ने बॉडी को नाले से निकाल लिया है । कार को क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार मनोज विश्वकर्मा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चाचौड़ा के के मैनेजर थे कल बैंक से घर के लिए अपनी कार से निकले थे इसके बाद जब घर नहीं पहुंचे तो घर बालों ने इसकी सूचना थाने में दी । पुलिस ने इसकी सर्च शुरू कर दी । इसके बाद आज सूचना मिली भेंसुआ गांव के पास नाले में एक कार पड़ी हुई दिखी । पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से बॉडी को निकाल लिया है । क्रेन की मदद से कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

इस मामले में जब चाचौड़ा थाना प्रभारी से बात की तो उनका कहना है रात को घर जाते समय कार अनबैलेंस होकर भेंसुआ गांव के पास नाले में गिर गई नाले में पानी अधिक होने की वजह से कार के साथ डूबने से उनकी मौत हो गई है । फिलहाल पुलिस ने बॉडी को नाले से निकलवा लिया है और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है कार को क्रेन की मदद निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें