Mp Umaria:11 हज़ार केवी करेंट की चपेट में आया युवक,मौके पर मौत
Mp Umaria:नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा निवासी ओम प्रकाश पिता सन्तोषी काछी उम्र 27 वर्ष की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।घटना सोमवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है,
Mp Umaria:प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे को लेकर बताया जाता है कि स्थानीय विनय साहू के मकान का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम था,इसी कार्यक्रम के लिए टेंट आदि लगाया जा रहा था,इसी दौरान ऊपर से गुज़र रही 11 हजार केवी विद्युत प्रवाहित तार टेंट पाइप से टकरा गई,बताया जाता है कि इसी दौरान मृतक हैवी करेंट की चपेट में आ गया,और उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
Mp Umaria:हादसे के बाद सम्बन्धित नोरोजाबाद पुलिस को जानकारी दी गई है,हालांकि पुलिस घटना स्थल समय से नही पहुंच सकी थी।हादसे के बाद से ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है,वही पूरे गांव में इस घटना के बाद से ही मातम पसरा है।
Mp Umaria:कुल मिलाकर ऐसे हाई वोल्टेज के तार घरों के ऊपर से निकलने में सरकार और मंडल को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस तरह की गई घटनाएं प्रदेश में घटित हो चुकी है लेकिन ऐसी घटनाओं से किसी भी प्रकार की सीख नहीं ली गई जिसके कारण ऐसी घटनाओं की पुनरावृति हो रही है