Mp Umaria:सर चढ़कर बोल रहा सोशल मीडिया का भूत ,तोड़फोड़ का वीडियो बनाकर डाल सोशल मीडिया में
Mp Umaria:क्लास की बेंच-डेस्क में तोड़फोड़ कर बनाई वीडियो उमरिया जिले के ग्राम कौडिया का बताया जा रहा है वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया का भूत सर पर चढ़कर बोल रहा है। कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में वायरस होते हैं जिसमें रेल बनाने के चक्कर में हर उम्र के लोग अपनी जान तक गवा देते हैं।
Mp Umaria:सुबह उठने से लेकर के हर गतिविधियों को लोग वीडियो बनाकर के रियल के माध्यम से सोशल मीडिया में शेयर करना चाहते हैं। कुछ नया और कुछ यूनिक करने की जरूर में कभी-कभी कुछ ऐसा काम भी कर जाते हैं जिससे जान पर बनती है या फिर जाने अनजाने में अपराध कर बैठे हैं।
Mp Umaria: विजुअल सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कक्षा के अंदर तीन छात्र मौजूद हैं और छात्रों के द्वारा बेंच डेस्क के साथ में तोड़फोड़ की जा रही है और इसका वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। नाम ना बताने की शर्त पर स्थाई लोगों के द्वारा बताया गया है कि उक्त वीडियो ग्राम कौड़िया की हायर सेकेंडरी स्कूल का है। हालांकि मामले की जांच के बाद ही वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि हो पाएगी।लेकिन जिस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया गया है यह वीडियो अंकित नाम की युवा के द्वारा अपने अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट में ग्राम कोरिया से जुड़े हुए कई ऐसे वीडियो है जिनके माध्यम से समझा जा सकता है। की शेयर करने वाला युवक ग्राम कौडिया के आसपास या फिर ग्राम कौड़िया का है।
Mp Umaria: सरकारी संपत्ति के साथ खिलवाड़ करना और क्षति पहुंचाना निश्चित रूप से एक अपराध है। लेकिन वीडियो देखने के बाद में यह बात भी समझ में आती है कि विद्यालय प्रबंधन कितना लचार है। विद्यालय के प्राचार्य का कमांड विद्यालय में शायद नहीं है। यही कारण है कि विद्यालय के छात्रों के द्वारा इतना बड़ा दुस्साहस करके बाकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर भी किया जा रहा है।