Mp Ujjain: उज्जैन कोटा नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़त, हादसे में 1 की मौत, 2 घायल,
Mp Ujjain: उज्जैन कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार शाम को दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में दोनों ट्रैक के सामने वाले हिस्से परखच्चे उड़ गए। घटना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Mp Ujjain: दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए आगे जिला अस्पताल लाया गया जहां दोनों का उपचार जारी है, वहीं मृतक का शरीर ट्रक में फस गया जिसका अभी फिलहाल रेस्क्यू को जारी है। दोनो ट्रकों की भिड़त की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर म्रतक के शव हो बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
Mp Ujjain: हादसे में वसीम पिता सिराज खान उम्र 18 वर्ष निवासी तोड़ी गाजियाबाद भोजपुर थाना उत्तरप्रदेश, भवर सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी निपानिया बकानी जिला झालावाड़ राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ताज मोहम्मद पिता इंतजार खान मोदीनगर गाजियाबाद का रहने वाले की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसका जिला अस्पताल में पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
Mp Ujjain:आपको बता दे कि उज्जैन झालावाड़ नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे होते है । ओर कई लोग अपनी जान गवा चुके है । आज गुरुवार को भी भीषण हादसा हुआ हुवा जिसमे एक चालक की मौत हो गई ।
Mp Ujjain:पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव के अनुसार आमला तिराहे की सड़क की स्थिति खराब है। इसके लिए 25 जून को नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पत्र भेजा गया था। जिले की 97 किलोमीटर सड़क सीमा में खराब रखरखाव के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।