चुरहट के पास दो ऑटो आपस में टकराई पांच लोग घायल
Mp Sidhi:प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर साडा मैं लगभग 12:00 बजे दोपहर को आपस में टकरा गई जिससे ऑटो में सवार 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिसमें दो युवक दो महिलाएं एवं एक 50 वर्षीय सुखेंद्र सिंह घायल हुए हैं
Mp Sidhi:घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 100 नंबर को तत्काल फोन लगाया जिससे मौके पर चुरहट पुलिस पहुंची एवं 108 के माध्यम से सभी घायलों को चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है
Mp Sidhi:ग्रामीणों ने बताया कि एक ऑटो चुरहट से मवई की तरफ जा रही थी वहीं दूसरी ऑटो मवई से चुरहट की ओर आ रही थी और क्रॉसिंग के दौरान ही दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई और हादसा गठित हो गया फिलहाल अभी घायलों का इलाज जारी है
ग्राम साडा (शिवराजपुर) में आटो एक्सीडेंट से पलटी
घायल = 1. अल्का पाण्डेय पति हीरालाल पाण्डेय उम्र 40 साल निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश
2. माया बंसल पति जियालाल बंसल 40साल निवासी ग्राम साड़ा
3. सुखेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह 59 साल निवासी दुअरा
4. जितेंद्र सिंह पिता इंद्रभान निवासी डढ़िया
5. गिरीश तिवारी पिता हीरामणि तिवारी 36 साल निवासी बघेड़ा
6. रन्नु यादव पति लक्ष्मण यादव उम्र 45 साल निवासी भितरी रामपुर नैकिन