By
On:

Mp Sidhi:26 फरवरी को रिश्तेदारी में गया शख्स आज तक नहीं पहुचा घर,परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल 

Mp Sidhi:26 फरवरी को रिश्तेदारी में गया शख्स आज तक ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:26 फरवरी को रिश्तेदारी में गया शख्स आज तक नहीं पहुचा घर,परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल

Mp Sidhi:चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम खिचरिगवां निवासी लक्ष्मण साकेत उम्र 50 वर्ष कल दिनांक 26/02/2025 को ग्राम नैकिन रिस्तेदारी मे गया था शाम 07.00 बजे आटो मे बैठकर बेहड़ा मोड़ तक आया और आज तक घर नहीं पहुचा। परिवार वालों ने परेशान होकर चुरहट थाने एवं रामपुर थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन आज तक लक्ष्मण साकेत का कोई पता नहीं चला उसके पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है

Mp Sidhi:दरअसल लक्ष्मण साकेत 26 फरवरी को सुबह-सुबह अपने रिश्तेदारी रामपुर के ग्राम नैकिन गया हुआ था परिवार वालों ने बताया कि वह शाम को 7:00 बजे अपने रिश्तेदारी में ही आने वाले भांजे की ऑटो में बैठकर बेहड़ा मोड़ पहुंचा लेकिन घर तक नहीं पहुंच पाया परिवार वालों ने परेशान होकर उसका ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला लेकिन इस रात लक्ष्मण साकेत के घर पहुंचा और बताया कि वह मेरे साथ आया और साथ में दारू का सेवन भी किया लेकिन उसके बाद मुझे कोई चीज का पता नहीं है परिवार वालों ने उसके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन उसने नशे की हालत में अनाप-शनाप बातें करता रहा तंग आकर परिवार जनों ने रामपुर नैकिन थाने एवं चुरहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई एवं सारी कहानी भी सुनाई लेकिन आज तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई

 

ऑटो चालक ज्ञानेंद्र साकेत के ऊपर भी परिवार लोगों का है शक

Mp Sidhi:लक्ष्मण साकेत पत्नी बेटी एव बेटे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने सही ढंग से पूछताछ नहीं की है क्योंकि आखिरी समय में वह ज्ञानेंद्र साकेत के साथ था लेकिन ज्ञानेंद्र साकेत के साथ किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की गई जबकि ज्ञानेंद्र साकेत की बातों से पता चल रहा है कि कहीं ना कहीं उसे सारी जानकारी है

Mp Sidhi:26 फरवरी को रिश्तेदारी में गया शख्स आज तक नहीं पहुचा घर,परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल 

खाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

 

Mp Sidhi:परिवार जनों द्वारा थाने में जाकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि सूचनाकर्ता राकेश साकेत पिता लक्ष्मण साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खिचरिगवां थाना चुरहट जिला सीधी (म.प्र.) का थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि इसके पिता लक्ष्मण साकेत उम्र 50 वर्ष कल दिनांक 26/02/2025 को ग्राम नैकिन रिस्तेदारी मे गये थे शाम 07.00 बजे आटो मे बैठकर बेहड़ा मोड़ तक आये है और घर नहीं पहुचे है। आवेदन पत्र के अवलोकन पर गुम इंसान क्रमा 23/2025 दिनाक 27/02/2025 कायम कर जांच तलाश मे लिया गया। आवेदन पत्र की नकल अक्षरशः जैल है। प्रति श्रीमान थाना प्रभारीमहोदय थाना चुरहट जिला सीधी (म.प्र.) विषय गुम सुदा व्यक्ति की तलाश किये जाने बावत महोदय सेवा मे निवेदन है कि में राकेश साकेत पिता लक्ष्मण साकेत निवासी खिचरिगवां थाना चुरहट का रहने वाला हूँ। मेरे पिता लक्ष्मण साकेत उम्र 50 वर्ष के कल दिनांक 26/02/25 को सुबह मेरी बहन के यहां ग्राम नैकिन थाना रामपुर नैकिन गये थे जो ग्राम नैकिन से अवनीश  साकेत निवासी भितरी के आटो मे बैठकर बेहड़ा मेन रोड तक आये है फिर रात तक घर नही पहुचे हम लोग आस पास नाते रिस्तेदारी मे पता तलाश किये पता नही चला है।

Mp Sidhi:पिता जी का हुलिया है 5.4 फिट लंबाई, पैन्ट सर्ट फुल काले रंग का जरकिन पहने है. हिन्दी बघेली बोलते है। सूचना देता हू कार्यवाही की जाय।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें