Mp Sidhi:सस्ती दरों पर जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराना जन औषधि केंद्र का लक्ष्य – सांसद
सीधी 07 मार्च 2025
Mp Sidhi: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मध्य प्रदेश के सभी जिला केंद्रो पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित है। प्रधानमंत्री की मंशा है कि उच्च गुणवत्ता की जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती दरो पर आम लोगों को सरल और सहज ढंग से उपलब्ध हो, जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कार्य कर रहे हैं। जन औषधि के माध्यम से लोगों ने लगभग 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की बचत की है। उक्त बातें सांसद और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ राजेश मिश्रा ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के निरीक्षण के दौरान कहीं। सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जन औषधि दिवस पर जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करते हुए आम लोगों के साथ-साथ विभिन्न रोगों के रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्स एवं जन औषधि केंद्र के लाइसेंसी सुरेंद्र मणि दुबे और फार्मासिस्ट डा अनुपमा त्रिपाठी से चर्चा की।
Mp Sidhi: सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि जन औषधि केंद्र जिले के विभिन्न विकासखंडों में संचालित हो, इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। अत्यंत कम समय में कुसमी ब्लाक में जन औषधि केंद्र का भव्य शुभारंभ होने वाला है। सांसद ने कहा कि जन औषधि केंद्र में जीवन रक्षक दवाइयां बाजार मूल्य से पचासी प्रतिशत तक से भी कम मूल्य पर यहां उपलब्ध है। सांसद ने जन औषधि दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के लोग जन औषधि केंद्र का पूरा-पूरा लाभ लें और अपनी खून पसीने की कमाई की बचत करें।
Mp Sidhi: निरीक्षण के दौरान देव कुमार सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबीता खरे, सिविल सर्जन डॉ दीपा रानी इसरानी, डॉ सुनीता तिवारी, डॉ हिमेश पाठक, डॉ रवि शंकर पटेल, डीपीएम पुष्पेंद्र शुक्ला, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, डॉ विक्रम सिंह चौहान, प्रमोद द्विवेदी, मिट्ठू केवट, पंकज पाण्डेय, मुनिराज विश्वकर्मा, डॉ मनोज सिंह परिहार, तुषार द्विवेदी, अवनीश मिश्र, प्रकाश पाण्डेय, कौशलेंद्र सिंह, अभय सिंह, पुनीत त्रिपाठी, पुष्पेंद्र मिश्रा सहित चिकित्सक और गणमान्य जन उपस्थित रहे।