By
On:

Mp Sidhi:सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सुगम्य यात्रा का आयोजन 

Mp Sidhi:सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सुगम्य यात्रा ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सुगम्य यात्रा का आयोजन

 

सीधी 07 मार्च 2025

Mp Sidhi:सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुक्रवार 07 मार्च 2025 को सुगम्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर दिव्यांगजनों के लिए सुगमता की उपलब्धता का निरीक्षण करना एवं आवश्यक सुधारों हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित करना था। इस यात्रा को एसडीएम गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।

Mp Sidhi: निरीक्षण दल ने गांधी स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, संजय गांधी कॉलेज, बस स्टैंड, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगरपालिका एवं सरस्वती स्कूल का दौरा किया। निरीक्षण में पाया गया कि गांधी स्कूल में रैंप की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिससे दिव्यांग छात्रों को कठिनाई हो सकती है। इसी प्रकार गणेश स्कूल एवं गणेश कॉलेज में भी सुगमता से संबंधित आवश्यक सुधारों की जरूरत महसूस की गई। वहीं गर्ल्स कॉलेज एवं संजय गांधी कॉलेज में दिव्यांगजनों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं।

Mp Sidhi:बस स्टैंड निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि बसों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीटों पर कोई स्पष्ट संकेतक नहीं लगे थे और किराया सूची में दिव्यांगजनों को मिलने वाली रियायतों का उल्लेख नहीं था। इस कमी के कारण दिव्यांग यात्रियों को जानकारी के अभाव में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

Mp Sidhi:सुगम्य यात्रा का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कराने हेतु जागरूकता एवं आवश्यक सुधारों की पहल करना था। इस यात्रा के निष्कर्षों के आधार पर संबंधित विभागों को आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया जाएगा, ताकि दिव्यांगजन बिना किसी बाधा के सार्वजनिक स्थलों एवं परिवहन सेवाओं का उपयोग कर सकें।

Mp Sidhi: निरीक्षण दल में श्री प्रदीप द्विवेदी (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, नगरपालिका सीधी) सुश्री नम्रता मिश्रा ए.ओ., श्री शिवांसु शुक्ला पुनर्वास विशेषज्ञ स्पेशल एजुकेटर सम्मिलित रहे।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें