By
On:

Mp Sidhi:सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

Mp Sidhi:सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया जिला अस्पताल ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

Mp Sidhi:सीधी। जिले के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. दीपा रानी इसरानी भी मौजूद रहीं। सांसद ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए।

Mp Sidhi:निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस, शव वाहन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी चर्चा हुई। सांसद ने सिविल सर्जन से पूछा कि मरीजों को समय पर एंबुलेंस और शव वाहन की सुविधा मिल रही है या नहीं। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने अपनी परेशानियां भी साझा कीं। कुछ मरीजों ने बताया कि अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। इस पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Mp Sidhi:निरीक्षण के दौरान सांसद ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत की और अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और सभी मरीजों को बेहतर इलाज मिले।

Mp Sidhi:सांसद के निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और तत्काल सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का काम शुरू किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अन्य अधिकारी, डॉक्टर और स्टाफ भी उपस्थित रहे। सांसद ने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें