By
On:

Mp Sidhi:सात रोजगार सहायकों को कार्य से विमुक्त कर विभागीय जांच संस्थित की गई

Mp Sidhi:सात रोजगार सहायकों को कार्य से विमुक्त कर विभागीय ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:सात रोजगार सहायकों को कार्य से विमुक्त कर विभागीय जांच संस्थित की गई

 

बलराम पांडेय

Mp Sidhi:मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक म.गा.रा.ग्रा.रो.गा. योजना म.प्र. जिला पंचायत अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर 7 ग्राम रोजगार सहायकों को तत्काल प्रभाव से कार्य से विमुक्त किया गया है। साथ ही विभागीय जांच संस्थित की गई है।

 

Mp Sidhi: जारी आदेशानुसार ग्राम रोजगार सहायक अशोक कुमार पाण्डेय नकझर खुर्द, अजीत चतुर्वेदी डिहुली खास नं3, रामायण पटेल बड़ागांव, करूणा पटेल कोदौरा, चंद्रदेव सिंह ददरी, पंकज मिश्रा बड़ोखर एवं धीरज कुमार त्रिपाठी गुजरेड़ के द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में की जा रही स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के संबंध में जांच संस्थित की गई है। जांच अवधि/निर्णय तक ग्राम रोजगार सहायकों को देय मासिक पारिश्रमिक का 50 प्रतिशत ही प्राप्त करने की पात्रता होगी।

 

Mp Sidhi:उन्होने संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) को निर्देशित किया है कि 15 दिवस के अंदर विस्तृत एवं स्पष्ट प्रतिवेदन कार्यालय जिला पंचायत सीधी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें