By
On:

Mp Sidhi:नौ सौ छात्राओं को मिला जीरो नंबर आक्रो से छात्राओ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

Mp Sidhi:नौ सौ छात्राओं को मिला जीरो नंबर आक्रोस छात्राओ ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:नौ सौ छात्राओं को मिला जीरो नंबर आक्रोस छात्राओ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

 

Mp Sidhi:वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा घोषित हुए परीक्षा परिणाम में कन्या महाविद्यालय का रिजल्ट बेहद निराशाजनक आया है जिसमें कुल बारह सौ छात्राओ में से नौ सौ छात्राओ प्रमोटेड घोषित कर दिया गया है रिजल्ट आते ही छात्राओ में बड़ा आक्रोश व्याप्त हो गया।

Mp Sidhi:आक्रोसित छात्राओ ने आज छात्र नेता शिवम शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों छात्राओ ने कॉलेज से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी लगभग एक घण्टे तक कलेक्ट्रेट परिसर का गेट बंद कर नारेबाजी करती रही तब जाकर बाद में अपर कलेक्टर ने बुलाकर उनकी समस्याओ सुनकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया

Mp Sidhi:तब जाकर छात्राओं ने बात कर अपनी मांग को निराकरण किया जाने का आश्वासन दिया छात्र नेता शिवम शुक्ला ने समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम का पुन: मूल्याकन कराया जाए और सीसीई प्रेडिकल का नम्बर चड़बाया जाए क्योंकि जो परीक्षा परिणाम आया है उसमे तक़रीबन एक ही विषय में सात सौ छात्राओं को जीरो नम्बर दिया गया है छात्राओं ने कहा पूर्व में भी छात्राओं के परीक्षा परिणाम को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।

 

 

परंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा पठान पाठन सम्धित व्यवस्था में हीलाहवाली की जाती रही है जबकि कन्या महाविद्यालय परीक्षा परिणाम 50से 55 प्रतिशत है जो की जिले के लिए गम्भीर एवम चिंताजनक परीक्षा परिणाम माना जाता है यदि कॉलेज प्रशासन यही रवैया रही आई तो छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा महाविद्यालय में पठान पाठन सही न होने कारण ही जो परीक्षा परिणाम आया है काफी निराशाजनक है ज्ञापन सौंपने बालो में प्रमुख रूप से अंचल अगरिया रोशनी मिश्रा महिमा शुक्ला कोमल सिंह रीना साहू शिवानी बघेल आरती साकेत प्रीति कुशवाहा पूजा केवट शालिनी गुप्ता प्रांजलि पटेल त्रिकुटा रावत मनीषा तिवारी सुमन सिंह अंचल गुप्ता प्रियंका साकेत सहित काफी संख्या छात्राएं है उपस्थित रहे

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें