By
On:

Mp Sidhi: सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों  द्वारा एसडीम को दिया गया पत्र

Mp Sidhi: सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों  द्वारा एसडीम को ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi: सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों  द्वारा एसडीम को दिया गया पत्र

सड़क की समस्या से जूझ रहे लोग

 

संवाददाता रजनीश मौर्या

Mp Sidhi:सीधी जिले में आए दिन अतिक्रमण की समस्याएं निकलकर सामने आती हैं सीधी जिले में अतिक्रमण कारियों के द्वारा सरकारी मार्ग एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया जाता है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है यही एक मामला निकालकर जिले से सामने आया है जहां पर ग्रामीणों ने आज मंगलवार के दिन एकजुट होकर उप सरपंच के साथ मिलकर एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक को पत्र दिया है और मार्ग का निर्माण कार्य एवं अतिक्रमण हटाने की मांग रखी है।

Mp Sidhi :दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के ग्राम रामपुर जनपद पंचायत कुसमी का बताया जा रहा है जहां आज मंगलवार के दिन उप सरपंच के साथ मिलकर काफी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा कुसमी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उनके द्वारा पत्र दिया गया है और अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा गया है कि ग्राम रामपुर में हरिजन बस्ती पहुंच मार्ग नहीं है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही नहर के किनारे की जमीन में कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी वजह से आवागमन बाधित है जिस बात को लेकर उनके द्वारा पत्र दिया गया और कार्यवाही की बात कही गई।

Mp Sidhi:इस पूरे मामले को लेकर के कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक के द्वारा बताया गया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही होगी।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें