By
On:

Mp Sidhi:दुआरी शासकीय उचित मूल्य दुकान की औचक निरीक्षण करने पहुंचे कुसमी समिति प्रबंधक 

Mp Sidhi:दुआरी शासकीय उचित मूल्य दुकान की औचक निरीक्षण करने ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:दुआरी शासकीय उचित मूल्य दुकान की औचक निरीक्षण करने पहुंचे कुसमी समिति प्रबंधक

 

 

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी ग्राम पंचायत दुआरी में समित प्रबंधक कुसमी संतोष त्रिपाठी व सरपंच दुआरी सुशीला सिंह द्वारा शासकीय उचित मूल्यकी दुकान पर किया औचक निरीक्षण आए हुए सभी राशन कार्डधारीयो से समित प्रबंधक कुसमी, दुआरी सरपंच सुशीला सिंह ने किया बातचीत दुकान पर मिलने वाली सभी खाद्य सामग्री को चेक कर विक्रेता विजय पनिका से  जायजा लिया

Mp Sidhi:मीडिया से बातचीत कर समिति प्रबंधक ने दिया जानकारी आज दिनांक 22 फरवरी को मैं शासकीय उचित मूल्य की दुकान दुआरी में सभी खाद्य सामग्री सहित रजिस्टर चेक किया गया मेरे द्वारा आए हुए सभी ग्रामीणों से बातचीत किया गया सभी ने वहां के विक्रेता विजय पनिका के बारे में अच्छी जानकारी दी है

Mp Sidhi:उन्होंने बताया यहां दुकान अच्छे से चल रहा कोई गड़बड़ी नहीं होती है समय से खुलता व बन्द होता है छत्रपाल सिंह, शिवशरण सिंह, जगसेन सिंह, रघुवीर सिंह, तेजबहादुर सिंह, राधिका प्रजापति, रामकली सिंह, गोंदिया सिंह, गीता सिंह ,प्रियंका सिंह,आशा सिंह,सुखमंती सिंह,सोबतिया सिंह, प्रमिला सिंह, बेन बहादुर सिंह सभी  उपस्थित रहे 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें