Mp Sidhi:जुए पर कोतवाली थाना प्रभारी ने नहीं की कार्यवाही, डीएसपी ने की छापेमारी,थाना प्रभारी सहित तीन निलंबित
थाना प्रभारी सहित तीन निलंबित
Mp Sidhi:सीधी जिले में जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय द्वारा सूचना के बावजूद कार्यवाही न करने पर एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें और उनकी टीम के अन्य तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि ताकि जांच प्रभावित न हो इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।
डीएसपी की टीम ने मारा छापा, 16 आरोपी गिरफ्तार
Mp Sidhi:गुरुवार देर रात उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी को गश्त के दौरान सूचना मिली कि थनहवा टोला में विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणाधीन मकान में जुए का अड्डा चल रहा है, जहां ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाई जा रही है।सूचना मिलते ही डीएसपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख दो आरोपी — रावेन्द्र सिंह और हितेश त्रिवेदी उर्फ हित्तू मौके से फरार हो गए।
एसपी ने किया इन्हें निलंबित
1. थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय,2. सब इंस्पेक्टर आकाश सिंह राजपूत,3. आरक्षक अक्षय तिवारी,4. आरक्षक आजाद खान
मौके पर पकड़े गए आरोपी
Mp Sidhi:1. नीरज सिंह कुशवाहा (35) निवासी खाम्ह थाना मझौली,2. लाला कुशवाहा (35) निवासी डैनिहा थाना कोतवाली,3. अतुल साकेत (26) निवासी मड़रिया थाना कोतवाली,4. राहुल गुप्ता (27) निवासी पुराना हनुमान मंदिर थाना कोतवाली,5. प्रकाश द्विवेदी (40) निवासी विष्णुनगर थाना कोतवाली,6. अजय नामदेव (20) निवासी चुरहट थाना चुरहट,7. राकेश सिंधी (46) निवासी सब्जीमंडी थाना कोतवाली,8. सुरेश केवट (35) निवासी चुरहट थाना चुरहट,9. राजेश गुप्ता (27) निवासी सर्वोदय चौक थाना कोतवाली,10. बृजेन्द्र सोनी (48) निवासी पुराना हनुमान मंदिर थाना कोतवाली,11. राजू कुशवाहा (40) निवासी गांधी चौक थाना कोतवाली,12. महेन्द्र केवट (35) निवासी शीतलदास मंदिर थाना कोतवाली13. महेन्द्र सिंह चौहान (48) निवासी डैनिहा थाना कोतवाली,14. इरफान खान (33) निवासी थनहवा टोला थाना कोतवाली
कब्जे में लिया गया सामान:
Mp Sidhi:पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से कुल ₹76,260/- नकद (₹43,100 जेब से और ₹33,160 फड़ से) और 5 दोपहिया वाहन जिनकी अनुमानित कीमत ₹5 लाख है, ज़ब्त कर लिए।
कानूनी कार्यवाही:
Mp Sidhi:गिरफ्तार सभी आरोपियों पर धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।इस बड़ी कार्रवाई के बाद एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों का निलंबन इसी सख्ती का प्रमाण है।सीधी जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और आम जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।