Mp Sidhi:जोहार रॉयल्स क्रिकेट टूनामेंट धुपखड़ का फाइनल खिताब खोखरा के नाम
Mp Sidhi:जिला सीधी दिनांक 12 फरवरी 2025 को आदिवासी अंचल जनपद कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत धुपखड में ग्रामीण स्तरीय शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट धुपखड में आज खोखरा बनाम नवानगर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सबसे पहले राष्ट्र गान कर सभी खिलाड़ीयो से परिचय करते हुए टास कराया गया
Mp Sidhi:नवानगर ने जीतकर बालिग ली और खोखरा बैटिंग कर 18.3 ओवर में 146 रन बनाकर आल आउट हो गया जिसमें विपक्षी टीम नवानगर ने 146 रनों का पीछा करने उतरी 10.4 ओवर में 69 रन बनाकर आल आउट हो गई खोखरा ने 77 रन से इस फाइनल मुकाबला को अपने नाम कर लिया
Mp Sidhi:फाइनल मैच देखने पहुंचे थे मुख्य अतिथि राम सिंह कुशराम (प्रदेश उपाध्यक्ष बहुजन अधिकार संघ मoप )विशिष्ठअतिथि राजभान सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बड़काडोलचिंतामणि सिंह रोजगार सहायक ग्राम पंचायत धुपखड़वीरेंद्र रावत फॉरेस्ट मुंशी सतनारायण सिंह वरिष्ठ समाजसेवी युवा समाजसेवी राजाबाबू सिंह, इंद्रपाल सिंह तेजबली सिंह, ग्राम पंचायत खोखरा के कोच व कप्तान कोच राजभान सिंह कप्तान अजय सिंहग्राम पंचायत अमगाव के कोच व कप्तान सी पी सिंह , कप्तान राहुल सिंह कमेटी सदस्य चंद्रपाल सिंह, हीरालाल सिंह, उदय सिंह, रोहित सिंह, महेंद्र सिंह, अरुण बैगा, शिवराम सिंह, मिशन सिंह, सहित आस पास के सैकड़ों ग्रामीण जन रहे उपस्थित