By
On:

Mp Sidhi:हत्या कारित कर फरार हुये आरोपियों को जमोड़ी पुलिस ने थाने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

Mp Sidhi:हत्या कारित कर फरार हुये आरोपियों को जमोड़ी पुलिस ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:हत्या कारित कर फरार हुये आरोपियों को जमोड़ी पुलिस ने थाने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रूपये के इनाम राशि की गई थी उद्घोषणा।।

 

Mp Sidhi:पुलिस अधीक्षक सीधी डाँ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोडी उप निरी. दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जमोडी पुलिस द्वारा 15 दिन पूर्व हत्या कारित कर फरार ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश।

 

Mp Sidhi:दिनाँक 22/01/2025 को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मेरे चचेरे भाई राजेश कोल व मेरे भाई दिलीप कोल की पत्नी नीतू कोल के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था उसी बात को लेकर आज शाम करीबन 07.00 बजे मेरे भाई दिलीप कोल को राजेश कोल व मेरी भाभी नीतू कोल मिलकर लाठी डण्डे से मारपीट किये है

Mp Sidhi:जिस कारण मेरे भाई दिलीप कोल की मृत्यु हो गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जमोडी में धारा 103(1) 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया। आरोपीगण घटना कारित करने के बाद से ही फारर हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा 10000-10000 रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा करते हुए थाना प्रभारी जमोड़ी को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक दक्षता का उपयोग करते हुए आरोपियों की पता तलाश कर राजेश कोल एवं नीतू कोल दोनों की उपस्थिति थाणे महाराष्ट्र होना पाई गई जो टीम तत्काल रवाना होकर उक्त आरोपियों को दिनाँक 11/02/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Mp Sidhi:उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सउनि० रामबाबू दीपांकर, प्रजार, लल्लू विश्वकर्मा, महाराणा प्रताप सिंह, प्रआर, अवनीश सिंह, मप्रआर. किरण मिश्रा, शांती सिंह, चालक प्रआर 60 अशोक बहरोलिया, आर. 449 सतीष तिवारी, राजलाल भौरे, सुनील त्रिपाठी, सतेन्द्र सिंह, वंशलाल सिंह, अतुल सिंह, राजू यादव, मानेन्द्र शुक्ला, मआर कृति त्रिपाठी, स्वाती द्विवेदी, सायबर सेल सीधी से आनंद कुशवाहा एवं प्रदीप मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका एवं विशेष योगदान रहा।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें