Mp Sidhi:तेजतर्रार अधिकारी पुष्पेंद्र मिश्रा बने सीधी कोतवाली के नए थाना प्रभारी, एसपी ने सौंपी जिम्मेदारी
Mp Sidhi:सीधी। जिले के सबसे अहम थानों में से एक कोतवाली थाना को अब एक नए नेतृत्व की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तेजतर्रार छवि के अधिकारी पुष्पेंद्र मिश्रा को कोतवाली थाना प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले पुष्पेंद्र मिश्रा चुरहट थाना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उनकी कार्यशैली की काफी सराहना हुई थी।
Mp Sidhi:कोतवाली थाना सीधी शहर का मुख्य थाना है, जिसके अंतर्गत शहर के प्रमुख क्षेत्र और संवेदनशील स्थान आते हैं। हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआ और सेक्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई थी, जिसे डीएसपी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था। इन मामलों में पुलिस की ढिलाई और लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से पूर्व थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय को निलंबित कर दिया था।
Mp Sidhi:अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पुष्पेंद्र मिश्रा से शहरवासियों को अपराधों पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की उम्मीद है। एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
Mp Sidhi:थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि वे ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम करेंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उनके नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।