By
On:

Mp Sidhi:कुसमी में कार और बाइक की भीषण टक्कर: छह घायल, दो की हालत गंभीर

Mp Sidhi:कुसमी में कार और बाइक की भीषण टक्कर: छह ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:कुसमी में कार और बाइक की भीषण टक्कर: छह घायल, दो की हालत गंभीर

 

Mp Sidhi:सीधी जिले के थाना कुसमी क्षेत्र के छपराटोला में 3 मार्च की दोपहर करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। यह हादसा कुसमी-बंजारी मार्ग पर हुआ जब ऑल्टो कार (MP 53 CA 1620) बंजारी से कुसमी की ओर जा रही थी।

Mp Sidhi:छपराटोला के पास सड़क किनारे खड़ी स्प्लेंडर बाइक को कार ने सामने से अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक करीब 10 मीटर दूर नदी की ओर जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पूजा सिंह (20 वर्ष) पिता दानबहादुर सिंह निवासी गांजर नौडिया का पैर टूट गया, वहीं पंकज सिंह निवासी सजाडोल को भी गंभीर चोटें आईं।

Mp Sidhi:घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। कार में सवार चार लोग मेड़रा गांव के बताए जा रहे हैं — पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव, मुकेश कुमार यादव पिता भइया लाल यादव, पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव और राहुल यादव पिता अवध शरण यादव। सभी को गंभीर चोटें आई हैं।

 

ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को स्वामी विवेकानंद परिवार एजुकेशन सोसायटी की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुसमी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का इलाज जारी है।

Mp Sidhi:पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें