By
On:

Mp Sidhi:खड्डी खुर्द के प्रभारी सचिव जयकान्त पाण्डेय द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जॉच कर हटाये जाने मांग 

Mp Sidhi:खड्डी खुर्द के प्रभारी सचिव जयकान्त पाण्डेय द्वारा किये ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:खड्डी खुर्द के प्रभारी सचिव जयकान्त पाण्डेय द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जॉच कर हटाये जाने मांग

Mp Sidhi:ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द मे वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम – देवरक्ष मे सुदूर सड़क सुरुद्दीन यादव के घर से बेलहा घाट सड़क निर्माण एवं तीन नग पुलिया निर्माण विधायक मद स्वीकृति राशि 20.73 लाख स्वीकृत की गई थी जिसकी 50 प्रतिशत राशि सरपंच सचिव के खाते में आ चुकी थी, तथा उक्त मार्ग में 03 नग पुलिया निर्माण जनपद मद के 15वां बित्त से स्वीकृत की गई थी जिसकी स्वीकृत राशि 11.20 लाख थी जिसमें से जनपद सदस्य महोदय द्वारा 3 नग पुलिया निर्माण का का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।

Mp Sidhi:खड्डी खुर्द के प्रभारी सचिव जयकान्त पाण्डेय द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जॉच कर हटाये जाने मांग 

Mp Sidhi:किन्तु सरपंच / सचिव द्वारा विधायक मद के कार्य में केवल थोड़ी-थोड़ी मुरुम डाली गयी है । एवं 03 नग पुलिया का निमाण कार्य आज दिनांक तक नही कराया गया है। जबकी उक्त राशि का आहरण मटेरियल में 7,03189 रुपये तथा लेवर पेमेंट 302107 /- रुपये टोटल राशि 10,05296 रुपये निकाली जा चुकी है। इस पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच एवं समस्त ग्रामीण वासियों ने जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद सीईओ को आवेदन देकर भ्रष्टाचार संबंधी कार्यवाही एवं इसमें शामिल सचिव को हटाने की मांग की है आवेदन में उन्होंने बिंदु वार बताया है

Mp Sidhi:यह कि ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द में वित्तीय वर्ष 2022-23 में सुदूर सडक मोहन कोरी के घर से पहाड़ के किनारे-किनारे कोलान बस्ती पहुच मार्ग विधायक मद की राशि 24.15 लाख रुपये स्वीकृत की गयी थी जिसका निर्माण कार्य सरपंच / सचिव द्वारा लगभग 25 प्रतिशत से भी कम कराया गया है जबकी उक्त कार्य की राशि मटेरियल में 632253 रुपये एवं लेबर पेमेन्ट में 802893 – रुपये टोटल राशि 1435146रुपये आहरण की जा चुकी है। उक्त सड़क की जांच कराई जाय ।

3. यह कि ग्राम देवरछ में वित्तिय वर्ष 2022-23 में चबूतरा निर्माण विधायक निधि से स्वीकृत

किया गया था जिसकी स्वीकृत राशि 3.12 लाख थी उक्त कार्य का निर्माण आज दिनांक तक

नही कराया गया है जबकी सरपंच / सचिव द्वारा उक्त कार्य की राशि 130250रु0 आहरण किया

जा चुका है। इसकी भी जांच करायी जाय।

4. यह कि ग्राम देवरछ में सुडूर सड़क निर्माण रामदास साहू के घर से सूर्यदीन यादव के घर तक

मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत की गई थी जिसकी मटेरियल का भुगतान 232000 रु० के

लगभग एवं लेबर पेमेंट 461000 रु० टोटल राशि 693000 रु0 का आहरण किया गया है जबकी

उक्त सड़क का निर्माण कार्य आज भी आधा-अधूरा कर के छोड़ दिया गया है इसकी भी जांच कराई जाय ।

5. यह कि ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत सामुदायिक सौचालय

स्वीकृत हुआ था जिसमें से 53000 रु० फर्जी तरीके से सरपंच सचिव द्वारा आहरण कर लिया ||
गया है जबकी सौचालय का कार्य विलकुल नही कराया गया है। इसकी भी जांच करायी
जाय ।
6. यह कि वित्तिय विर्ष 2022 – 23 एवं 2024 में गेट, कुलर व पंखा मैट कम्प्यूटर खर्च पांचायत भवन
के पुताई के नाम पर 104900 / – रु० का आहरण किया गया है जिसमें से कोई भी सामग्री
क्रय नही की गई है और न ही कोई कार्य कराया गया है।
7. यह कि बित्तिय वर्ष 2022-23 में 4 नग आगनबाड़ी के मरम्मत के नाम पर 107400 / – रु० का
फर्जी तरीके से आहरण किया गया है जबकि ग्राम पंचायत में केवल 02 आगनबाड़ी भवन है।
जिसमें से किसी भी आगनबाड़ी के मरम्मत का कार्य नही कराया गया है इसकी भी जांच
करायी जाय ।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें