By
On:

Mp Sidhi:बच्चों ने साइकल रैली निकाल जेनेरिक दवाओं के प्रति जगाई अलख

Mp Sidhi:बच्चों ने साइकल रैली निकाल जेनेरिक दवाओं के प्रति ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:बच्चों ने साइकल रैली निकाल जेनेरिक दवाओं के प्रति जगाई अलख

 

मिशन रामबाण के तहत मोगली पलटन की अनूठी पहल

Mp Sidhi:ऋषिकेश फाउंडेशन की बाल सेना मोगली पलटन ने जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को साइकल रैली निकाली। यह रैली मिशन रामबाण के तहत हर माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाली कछुआ चाल रैली की बारहवीं कड़ी थी।

Mp Sidhi:फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि बचपन से हम खरगोश और कछुए की कहानी सुनते आए हैं, जहां तेज खरगोश अपनी लापरवाही से हार जाता है और धीमा मगर सतर्क कछुआ जीत जाता है। पर आज की दुनिया उलट है। हर तरफ़ रैबिट रेस मची हुई है। लोग तेजी और अंधाधुंध विकास की दौड़ में पर्यावरण, रिश्तों और स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं।

Mp Sidhi:फाउंडेशन ने जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि महंगी ब्रांडेड दवाओं के बजाय सस्ती और असरदार जेनेरिक दवाएं आम लोगों के लिए फायदेमंद हैं। बच्चों ने “कहां सस्ती है दवाई, अच्छी है दवाई, करें इसका इस्तेमाल” जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।

Mp Sidhi:फाउंडेशन का कहना है कि इस रैबिट रेस को रोकना होगा। पहाड़ों, नदियों, जंगलों और खेतों को सांस लेने का समय देना होगा। बच्चों को मोबाइल की कैद से मुक्त कर खेल के मैदान लौटाने होंगे।

 

मोगली पलटन की यह पहल एक छोटा मगर मजबूत कदम है। बच्चों ने जिम्मेदारी उठा ली है — अब बारी बड़ों की है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें