Mp Sidhi:बच्चों ने साइकल रैली निकाल जेनेरिक दवाओं के प्रति जगाई अलख
मिशन रामबाण के तहत मोगली पलटन की अनूठी पहल
Mp Sidhi:ऋषिकेश फाउंडेशन की बाल सेना मोगली पलटन ने जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को साइकल रैली निकाली। यह रैली मिशन रामबाण के तहत हर माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाली कछुआ चाल रैली की बारहवीं कड़ी थी।
Mp Sidhi:फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि बचपन से हम खरगोश और कछुए की कहानी सुनते आए हैं, जहां तेज खरगोश अपनी लापरवाही से हार जाता है और धीमा मगर सतर्क कछुआ जीत जाता है। पर आज की दुनिया उलट है। हर तरफ़ रैबिट रेस मची हुई है। लोग तेजी और अंधाधुंध विकास की दौड़ में पर्यावरण, रिश्तों और स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं।
Mp Sidhi:फाउंडेशन ने जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि महंगी ब्रांडेड दवाओं के बजाय सस्ती और असरदार जेनेरिक दवाएं आम लोगों के लिए फायदेमंद हैं। बच्चों ने “कहां सस्ती है दवाई, अच्छी है दवाई, करें इसका इस्तेमाल” जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।
Mp Sidhi:फाउंडेशन का कहना है कि इस रैबिट रेस को रोकना होगा। पहाड़ों, नदियों, जंगलों और खेतों को सांस लेने का समय देना होगा। बच्चों को मोबाइल की कैद से मुक्त कर खेल के मैदान लौटाने होंगे।
मोगली पलटन की यह पहल एक छोटा मगर मजबूत कदम है। बच्चों ने जिम्मेदारी उठा ली है — अब बारी बड़ों की है।