Mp Sidhi:बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से, 65 केन्द्रों में होगी परीक्षा सभी तैयारियॉ पूर्ण
Mp Sidhi:जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्रा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से प्रारम्भ होगी। कुल 65 परीक्षा केन्द्र में 11955 परीक्षार्थी हिन्दी विषय की परीक्षा देंगे।
Mp Sidhi:माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश अनुसार कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में और श्री अंशुमन राज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के मार्गदर्शन में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी। सभी परीक्षा केन्द्र में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की डियुटी लगाई गई है। 7 अतिसंवेदनशील एवं 13 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में प्रेक्षक की डियुटी लगाई गई है। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु परीक्षा नकल रोकने 16 उड़न दस्ता पैनल गठित किये गये है।
कंट्रोल रूम
Mp Sidhi:जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्री रामकृष्ण तिवारी मोबाईल नम्बर 9425435387 एवं 8827650287 को कन्ट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम में ब्लाकवार प्रभारियों की डियुटी लगाई गई है।