Mp Sidhi: अधेड़ के साथ मारपीट, डॉक्टर पर सही MLC ना करने का आरोप, Sp ने दोबारा MLC कराने कराने के दिए निर्देश
Mp Sidhi:सीधी | मारपीट के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही न होने को लेकर घायल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुनः एमएलसी कराई गई है। घटना चुरहट थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 की है। पीड़ित जयलाल विश्वकर्मा पिता रामसुंदर विश्वकर्मा उम्र 55 वर्षनिवासी वार्ड क्रमांक 4 चुरहट द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत
Mp Sidhi:पीड़ित के अनुसार वह ग्राम कठौतहा में किराए के मकान में बिल्डिग़ की दुकान चलाता है, पिछले जनवरी माह में अकौरी निवासी पंकज सिंह द्वारा ढाबा व वाहन में कार्य कराया गया था, जिसका कुछ पैसा बाकी था। उधारी पैसे की मांग करने पर पंकज सिंह मनमुटाव कर लिए और गत 17 फरवरी को वह दुकान आया और गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने के लिए जब मेरा पुत्र संदीप विश्वकर्मा दौड़ा तो जागेन्द्र सिंह उर्फ पिन्कू, विपुल सिंह, प्रिंस सिंह,आकर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। घटना देख दुकान के समीपी लोग मौके से आए तो आरोपी भाग गए।
Mp Sidhi:घटना की शिकायत थाने में की गई, जहांपुलिस द्वारा चुरहट अस्पताल में एमएलसी कराई गई लेकिन चिकित्सक द्वारा चोट के अनुरूप एमएलसी जारी नहीं की गई। पीड़ित का आरोप हैकि चिकित्सक द्वारा दबाव में आकर सही तरीके से डॉक्टरी परीक्षण नहीं किया गया है।
Mp Sidhi:उधर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही न किएजाने पर पीड़ित मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घटनाकी शिकायत एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा से की, जिस पर श्री वर्मा ने अस्पताल चौकी पुलिस को पीड़ित की पुनः एमएलसी कराने के निर्देश दिए हैं। जिसपर पुलिस ने पीड़ित की एमएलसी कराई गई है।
आपको बता दे कि इस पूरे मामले में दोनों तरफ से FIR दर्ज की गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर वरुण सिंह ने यह एमएलसी रिपोर्ट बनाई थी लेकिन वह अभी तक चुरहट में अपना चार्ज नहीं लिए हैं उसके बाद भी इस तरीके की मोच बनाना कहां तक न्याय संगत है इस पर भी विचार करना चाहिए