By
On:

Mp Sidhi: अधेड़ के साथ मारपीट, डॉक्टर  पर सही MLC ना करने का आरोप, Sp ने दोबारा MLC कराने कराने के दिए निर्देश 

Mp Sidhi: अधेड़ के साथ मारपीट, डॉक्टर  पर सही MLC ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi: अधेड़ के साथ मारपीट, डॉक्टर  पर सही MLC ना करने का आरोप, Sp ने दोबारा MLC कराने कराने के दिए निर्देश

Mp Sidhi:सीधी | मारपीट के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही न होने को लेकर घायल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुनः एमएलसी कराई गई है। घटना चुरहट थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 की है। पीड़ित जयलाल विश्वकर्मा पिता रामसुंदर विश्वकर्मा उम्र 55 वर्षनिवासी वार्ड क्रमांक 4 चुरहट द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

Mp Sidhi:पीड़ित के अनुसार वह ग्राम कठौतहा में किराए के मकान में बिल्डिग़ की दुकान चलाता है, पिछले जनवरी माह में अकौरी निवासी पंकज सिंह द्वारा ढाबा व वाहन में कार्य कराया गया था, जिसका कुछ पैसा बाकी था। उधारी पैसे की मांग करने पर पंकज सिंह मनमुटाव कर लिए और गत 17 फरवरी को वह दुकान आया और गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने के लिए जब मेरा पुत्र संदीप विश्वकर्मा दौड़ा तो जागेन्द्र सिंह उर्फ पिन्कू, विपुल सिंह, प्रिंस सिंह,आकर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। घटना देख दुकान के समीपी लोग मौके से आए तो आरोपी भाग गए।

Mp Sidhi:घटना की शिकायत थाने में की गई, जहांपुलिस द्वारा चुरहट अस्पताल में एमएलसी कराई गई लेकिन चिकित्सक द्वारा चोट के अनुरूप एमएलसी जारी नहीं की गई। पीड़ित का आरोप हैकि चिकित्सक द्वारा दबाव में आकर सही तरीके से डॉक्टरी परीक्षण नहीं किया गया है।

Mp Sidhi:उधर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही न किएजाने पर पीड़ित मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घटनाकी शिकायत एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा से की, जिस पर श्री वर्मा ने अस्पताल चौकी पुलिस को पीड़ित की पुनः एमएलसी कराने के निर्देश दिए हैं। जिसपर पुलिस ने पीड़ित की एमएलसी कराई गई है।

 

आपको बता दे कि इस पूरे मामले में दोनों तरफ से FIR दर्ज की गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर वरुण सिंह ने यह एमएलसी रिपोर्ट बनाई थी लेकिन वह अभी तक चुरहट में अपना चार्ज नहीं लिए हैं उसके बाद भी इस तरीके की मोच बनाना कहां तक न्याय संगत है इस पर भी विचार करना चाहिए

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें