By
On:

Mp Sidhi:12 वी कक्षा के भूगोल विषय में शामिल हुए 6135 विद्यार्थी,नकल प्रकरण निरंक

Mp Sidhi:12 वी कक्षा के भूगोल विषय में शामिल हुए ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp Sidhi:12 वी कक्षा के भूगोल विषय में शामिल हुए 6135 विद्यार्थी,नकल प्रकरण निरंक

सीधी 07 मार्च 2025

Mp Sidhi:माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी बोर्ड के भूगोल विषय की परीक्षा दिनांक 07.03.2025 को जिले के 64 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई जिसमें जिले में कुल दर्ज 6250 छात्रों में से कुसमी में 616, मझौली में 957, रामपुर नैकिन में 1268, सिहावल में 1408 कुल 6135 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, 115 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुये। परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी द्वारा गठित पैनल डॉ पी एल मिश्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपनी, कुचवाही, रजडिहा, सपही का निरीक्षण किया गया। श्री प्रवीण शुक्ला द्वारा ए.डी.पी.सी. रमसा द्वारा परीक्षा केन्द्र भरतपुर, अमिलई, बघवार का निरीक्षण किया गया। एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा भदौरा, टमसार, उत्कृष्ट कुसमी और कमछ का निरीक्षण किया गया। श्री नागेन्द्र सिंह जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा सपही, पोखरा, तरका, बहरी का निरीक्षण किया गया।

Mp Sidhi:विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा सी.एम.राईज कन्या सीधी, श्री गणेश अमहा का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मझौली द्वारा ताला, उत्कृष्ट मझौली, कन्या मझौली, मॉडल मझौली का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सिहावल द्वारा हटवाखास, सुडवार का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन द्वारा उत्कृष्ट रामपुर नैकिन, मॉडल रामपुर नैकिन का निरीक्षण किया गया। पी.के. पाण्डेय कलेक्टर पैनल द्वारा उत्कृष्ट कुसमी, पोडी बस्तुआ, कमछ का निरीक्षण किया गया।

Mp Sidhi:कन्ट्रोल रूम प्रभारी रामकृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है। जिले किसी भी परीक्षा केन्द्र में बाहरी दबाव नही है। नकल प्रकरण निरंक है।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें