Mp News:वायरल गर्ल मोनालिसा का फिल्मी दुनिया में हुआ प्रवेश
प्रयागराज कुंभ में महेश्वर की मोनालिसा की एक रील वायरल होने से देश और दुनिया में आई थी सुर्खियो में
MP news:द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म में आर्मी मैन की बेटी का निभायेगी किरदार, फरवरी में फिल्म की होगी शूटिंग शुरू, मार्च-अप्रेल में मोनालिसा शूटिंग मे होगी शामिल महेश्वर के बंजारा समाज की नर्मदा तट और किले पर माला बेचने वाली बेटी मोनालिसा भोंसले के घर पहुंचे फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा
फिल्म का एग्रीमेंट किया साइन
Mp News:निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को ट्रेनिंग देकर फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाने का किया दावा
द डायरी ऑफ मणीपुर की मणिपुर , दिल्ली , लन्दन में होगी शूटिंग
बातचीत का वीडियो आया सामने
Mp News:फिल्म को लेकर किस प्रकार की सहमति बनी है अभी यह बात सामने नहीं आई. इस संबंध में मोनालिसा के बड़े पापा के घर में बैठकर बातचीत एक वीडियो ही सामने आया है. वीडियो में लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा बातचीत करते दिख रहे हैं. इस संबंध में अभी न सनोज मिश्रा ने मीडिया को कुछ बताया है और नहीं मोनालिसा कुछ बोलने को तैयार है.
परेशान होकर घर लौट गई थी मोनालिसा
Mp News:महाकुंभ में मोनालिसा एक वायरल गर्ल के रूप में प्रसिद्ध हुई हैं. वह एक साधारण माला बेचने वाली लड़की थी, जो महाकुंभ मेला के दौरान रुपये कमाने के लिए आई थी. उसकी मुस्कान और सुंदरता ने कैमरों का ध्यान आकर्षित किया और उसके बाद वह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. मोनालिसा का चेहरा और आंखों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. अपनी इस पहचान से वे इतनी परेशान हो गई कि वह मेले में माला भी नहीं बेच पा रही थी. हर वक्त उसे कैमरे घेरे रहते थे. इस वजह से उसने अपने घर वापस जाने का फैसला किया था.