Mp News:ग्वालियर के प्रसिद्ध किले में रखी है विश्व प्रसिद्ध शाल भंजीका ( इंडियन मोनालिसा) की मूर्ति
Mp News: इंडियन मोनालिसा के नाम से प्रसिद्ध शाल भंजीका का की प्रतिमा ग्वालियर के प्रसिद्ध गुजरी महल संग्रहालय में रखी हुई है बेहद आकर्षक दिखने वाली इस मूर्ति में तीन विशेषताएं भी है इन विशेषताओं में सबसे खास यह की इस पत्थर की मूर्ति में चेहरे पर मुस्कुराहट के भाव स्पष्ट दिखाई देते हैं जो भी पर्यटक इस मूर्ति को देखता है बस देखता ही रह जाता है और उसका दीवाना हो जाता है
Mp News:इंडियन मोनालिसा की मुस्कान बिल्कुल लियोनार्दो दा विंची की मोनालिसा जैसी है इसकी कीमत अनमोल है शरीर ऐसा जिससे नजरे हटाने का कभी दिल ही ना करें , यह शब्द हम किसी मॉडल की तारीफ के लिए नहीं कह रहे हैं बल्कि यह सारी खूबियां 10वीं शताब्दी की प्राचीन प्रतिमा( इंडियन मोनालिसा) के रूप में सौंदर्य में मौजूद है
Mp News:और यह बेहद मनमोहक दिखने वाली इंडियन मोनालिसा की प्रतिमा ग्वालियर के गुजरी महल संग्रहालय में रखी हुई है शाल भंजीका ( इंडियन मोनालिसा) यह एक ऐसी महिला की प्रतिमा है जो अपनी शारीरिक सौंदर्य और मनमोहक मुस्कान की वजह से कई देशों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है त्रिभंग मुद्रा में खड़ी एक महिला की दुर्लभ और अद्वितीय पत्थर की मूर्ति इंडियन मोनालिसा विदिशा के पास ग्यारसपुर गांव में खुदाई के दौरान मिली थी इसके चेहरे पर आकर्षक मुस्कान के कारण इसे इंडियन मोनालिसा भी कहा जाता है
Mp News: इतिहासकारों की माने तो इंडियन मोनालिसा की तीन विशेषताएं हैं जिसके कारण दुनिया भर में इसी बहुमूल्य माना गया है,पत्थर की मूर्ति है फिर भी इसके चेहरे पर मुस्कुराहट का भाव स्पष्ट दिखाई देता है ,10वीं और 11वीं शताब्दी की इस प्रतिमा में ऐसे अधोवस्त्र दिखाई देते हैं जो आज के आधुनिक समाज में दिखाई दे रहे हैं ,इंडियन मोनालिसा के नाम से पहचाने जाने वाली इस मूर्ति की मुस्कान बिल्कुल लियोनार्दो द विंची क़ी मोनालिसा जैसी है जो भी इस प्रतिमा को पहली बार देखा है वह उसका कायल ( दीवाना) हो जाता है
Mp News:दसवीं शताब्दी में बनी शाल भंजिका कि इस मूर्ति को देश के लिए गौरव माना जाता है आपको बता दे की विदेश में भी इंडियन मोनालिसा और मास्टर पीस आफ आर्ट्स जैसी नाम से इसको जाना जाता है इन्हीं खूबियों के चलते यह भारत में 1000 साल बाद भी श्रेष्ठ कृतियों में शुमार है इंडियन मोनालिसा की प्रतिमा की कीमत करीब 200 करोड रुपए बताई जाती है या बेहद ही अनमोल है यह मूर्ति ग्वालियर किले के गुजरी महल में स्थित एक कमरे में कैद करके रखी हुई है
Mp News:जानकारों की माने तो गुजरी महल में स्थित इंडियन मोनालिसा को विशेष सुरक्षा के घेरे में रखा गया है गुजरी महल के बीचो-बीच स्थित एक कमरा है और इस कमरे में इंडियन मोनालिसा की प्रतिमा रखी हुई है इस कमरे के पास हर समय 4 गार्डन 24 घंटे मौजूद रहते हैं इंडियन मोनालिसा के नाम से पहचानी जाने वाली इस प्रतिमा की कीमत अनमोल और बेश कीमती है
Mp News:शाल भंजिका की प्रदर्शनी के लिए इसे एक विशेष सुरक्षा के घेरे में कई देशों में भेजा भी गया इंडियन मोनालिसा के नाम से जानी जाने वाली यह मूर्ति अब विदेशों में भी जमकर मांगी जा रही है ग्वालियर किले के गुजरी महल में कमरों में कैद इंडियन मोनालिसा को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं और जो भी इसको पहली बार देखा है वह उसका कायल हो जाता है यही वजह है की मशहूर इंडियन मोनालिसा की सुंदरता की कद्रदान भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है वही जो पर्यटक इस इंडियन मोनालिसा को देखा है वह उसे निहारता ही रह जाता है