स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला का आयोजन
Mp News: स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्याल सीधी के पुराना भवन में जिला स्तरीय व्याख्यान माला आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश जनभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सीधी के द्वारा किया गया।
Mp News: कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमलेश्वर चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
Mp News: मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी भारत भूमि पूर्व काल से ही अद्वैत पर विश्वास करती है। स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा रामकृष्ण परमहंस जी से दीक्षा लेने के उपरांत अद्वैतवाद को भारत में ही नहीं बल्कि सिकागो विश्व सम्मेलन में प्रचारित किया।
Mp News:विशिष्ट अतिथियों रेडक्रॉस सोसाइटी सीधी के सचिव कृष्णकांत द्विवेदी, संजय गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य पी. के. सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी आर सी त्रिपाठी, संजय गांधी महाविद्यालय में सीएमसीएलडीपी प्रभारी आर.पी सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि चिकित्सालय मनोज सिंह तथा ब्रम्हकुमारी से रेखा दीदी ने कहा कि पांच बातों को ध्यान रखना चाहिए खुश रहना, शांत रहना, संबंध तथा आध्यात्मिक की शक्ति के लिए युवाओं को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में गायत्री पीठ से प्रदीप शुक्ला, मध्य प्रदेश जन अभियान के द्वारा संचालित सीएमसीडीपी पाठ्यक्रम के समस्त छात्र, परामर्शदाता एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में परामर्शदाता विनय तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।