By
Last updated:

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 

Mp News:प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी 2020 को 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चुरहट तहसील मुख्यालय के मोहिनी देवी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में चुरहट नगर परिषद के अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेश द्विवेदी,तहसीलदार राकेश शुक्ला एव समाजसेवी विजय गुप्ता की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया ।

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Mp News:भाषण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया भाषण के पश्चात उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात भी जनता के सामने रखी जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि मेरे द्वारा PIC/ परिषद में 150 से ज्यादा प्रस्ताव पास किए गए हैं आज दिनांक तक किसी भी कार्य का एस्टीमेट तैयार नहीं किया गया सारे नियम को ताक में रखकर PIC/ परिषद के रजिस्टर में काट छाट किया जाता है यह भ्रष्टाचार किसके इशारे से हो रहा है यह समझ से परे है

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Mp News:इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये और विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों द्वारा एकल गीत समूह गीत एकल नृत्य समूह नृत्य, शैला नृत्य, आदिवासी नृत्य,की प्रस्तुति दी गई

 

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Mp News:कार्यक्रम के अंत में समूह गान मार्च पास्ट समूह नृत्य मेधावी छात्र पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिकों को चुरहट नगर परिषद की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता और विभागीय अधिकारी राजस्व शैलेश द्विवेदी एवं समाजसेवी विजय गुप्ता द्वारा सभी कार्यक्रमों के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की घोषणा कर उन्हें प्रस्तुत किया गया जिसमें

परेड: विंध्य एकेडमी हा से स्कूल (प्रथम)

नवोदय विद्यालय (द्वितीय)

कन्या उ मा विद्यालय (तृतीय)

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

समूह गान : परेड: विंध्य एकेडमी हा से स्कूल (प्रथम)

बालक उ मा विद्यालय (द्वितीय)

नवोदय विद्यालय (तृतीय)

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

समूह नृत्य: अजय मेमोरियल हा स्कूल चुरहट (प्रथम)

विंध्य एकेडमी स्कूल (द्वितीय)

नवोदय विद्यालय (तृतीय)

 

शैला नृत्य: शा आदर्श उ मा विद्यालय सर्रा चुरहट (प्रथम)

टैलेंट केयर एकेडमी (द्वितीय) रहे

Mp News: चुरहट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Mp News: साथ ही मेधावी छात्रों के लिए मेडल की व्यवस्था की गई तत्पश्चात समाजसेवी विजय गुप्ता द्वारा अपनी तरफ से सबसे पहले एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया तत्पश्चात चुरहट के पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया

 

Mp News:कार्यक्रम में चुरहट नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती मोनिका विजय गुप्ता,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेश द्विवेदी,तहसीलदार राकेश शुक्ला, नगर परिषद उपयंत्री श्री शुक्ला, समाज सेवी विजय गुप्ता, अनुसूइया प्रसाद सोनी, उमेश गुप्ता, महिला पार्षदों में श्री मती कुसुम विनोद सोनी,लीलावती केवट, शांती पटेल, कल्पना पाल, कल्पना प्रजापति, सूर्य भान पटेल, शिव मंगल मंगल पटेल, राम शिरोमणि द्विवेदी, मन्नू लाल वर्मा, प्रियंका पटेल, प्रतीक सिंह, विनोद सिंह, पद्माकर सिंह,अवध लाल केवट, राजेन्द्र पटेल लेखापाल, सत्यम सोनी, शैलेन्द्र नामदेव,शिवम नामदेव, शिवम सोनी, अखिलेश पांडेय, अंबुज तिवारी,बलराम पांडेय, पुष्पराज नामदेव बसंत लाल गुप्ता, मानिक लाल गुप्ता, वीरेंद्र सिंह मदन गुप्ता राजमणि साहू साथ ही साथ में नगर पालिका के पार्षद तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता रमेश सिंह एवं सत्यम सोनी ने किया जो अत्यंत सराहनीय रहा,

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें