By
On:

Mp News:गांव गांव में रक्तदान की अलख जगाने में जुटी युवा टीम

Mp News:गांव गांव में रक्तदान की अलख जगाने में जुटी ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:गांव गांव में रक्तदान की अलख जगाने में जुटी युवा टीम

 

दीवारों में चित्र बनाकर रक्तदान का बताया महत्व किया जागरूक

Mp News:उमरिया-रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है। क्योंकि आपका यह दान किसी इंसान की ¨जदगी बचा सकता है मगर लोग इस दान को लेकर अभी भी जागरूक नहीं है।रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा रक्तदान जीवन दान के संदेश का गांव गांव में अलख जगाने में जुटी हुई है।युवा वर्ग को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

Mp News:इसमें ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकुल तिवारी ने रक्तदान के लाभों के बारे में बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो हर तीन माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है । नियमित रूप से रक्तदान करने से रक्त का गाढ़ापन कम हो जाता है, जिससे रक्त शरीर में अधिक आसानी से प्रवाहित हो पाता है और आपके हृदय तक तेजी से पहुंचता है हृदय संबंधित समस्याएं कम हो जाती हैं। लैब टेक्निशियन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि एक रक्तदान से 4 लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है ।

Mp News: रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने वाला अनमोल दान है। किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो नहीं सकता।रक्तदान समय की जरूरत है। अस्पतालों में खून की कमी के चलते यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाए, तो यह पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है। हमें रक्तदान के प्रति समाज में और जागरूकता लानी चाहिए।दीवार लेखन के दौरान रक्तवीर हिमांशु तिवारी, रक्तबीर खुशी सेन, खुशबू बर्मन,लक्ष्मी महोबिया, साक्षी रैदास, अनीता रौतेल, संजना केवट,दीपिका मरकाम व सभी उपस्थित रहे।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें