By
On:

Mp News: सेल्फी लेने के चक्कर में झील में गिरी महिला, पुलिस की तरकीब में बचाई महिला की जान

Mp News: सेल्फी लेने के चक्कर में झील में गिरी ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News: सेल्फी लेने के चक्कर में झील में गिरी महिला, पुलिस की तरकीब में बचाई महिला की जान

Mp News:सागर शहर की लाखा बंजारा झील (तालाब) के एलिवेटेड कॉरिडोर से एक महिला झील में गिर गई। महिला को गिरते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने थाने ले जाकर महिला से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया है कि सेल्फी लेते समय वह गिर गई थी। हालांकि मामला संदेहास्पद है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Mp News: दरअसल लाखा बंजारा झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर के बीचोंबीच एक महिला अचानक तालाब में गिर गई। कॉरिडोर पर मौजूद लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को झील से बाहर निकाला। महिला मोतीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई है। आशंका है कि महिला जानबूझकर झील में कूदी थी।

Mp News:मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि झील में महिला के कूदने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी जो भी समस्या है उसका समाधान कराया जाएगा। परिवार का पता कर उसे घर भेजा गया है। प्राथमिक पूछताछ में उसने सेल्फी लेने के दौरान गिरने की बात कही है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें