Mp News:धारदार हथियार से पत्नी को उतारा मौत के घाट,आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mp News:जिले के बिछिया थानांतर्गत दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को धार-धार हथियार से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र धुर्वे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे वार्ड क्रमांक 2 निवासी रोशनी राजपूत उम्र 35 वर्ष एवं रोशनी का पति बबलू राजपूत उम्र 42 वर्ष के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी बबलू राजपूत ने मृतिका
Mp News:रोशनी पर पीछे से गर्दन पर वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच हमेशा से विवाद होता था जिसके चलते करीब 2 साल से दोनों अलग रह रहे थे। दो दिन पूर्व ही मृतिका पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वापस आई थी और आपसी सुलह करते हुए पति के साथ रह रही थी।
Mp News:शुक्रवार की सुबह विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ा कि आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान 15 वर्षीय बेटी भी मौके पर मौजूद थी। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर दिया है हथियार भी बरामद कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।