जब स्वास्थ्य केंद्र में ही है गंदगी तो कैसे ठीक होंगे मरीज़, मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट का
Mp News: नगर परिषद चुरहट में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता की अनदेखी के कारण चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। स्वास्थ्य सेवा जैसे संवेदनशील स्थल पर साफ-सफाई का ना होना अस्पताल प्रबंधन की नाकामी को दर्शाता है, अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के कारण सीएचसी के मुख्य द्वार के सामने बने नालियों में कचरा फैला हुआ है। इस ओर किसी भी सक्षम अधिकारी या स्वास्थ्य अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।
अस्पताल के भीतर भी अमूमन ऐसी ही स्थिति निर्मित है। मरीजों का उपचार के बाद अवशेष से अंदर बदबू फैल रही है। मरीजों को अपनी तकलीफ के साथ बदबू का भी सामना करना पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था के लिए अस्पताल को तमगा हासिल है, लेकिन महज दिखावा साबित हो रहा है। इसके विपरीत स्वास्थ्य केंद्र की हालत कुछ और ही बयां कर रहे हैं। अस्पताल की व्यवस्था सफाई अभियान को मुंह चिढ़ा रही है।
शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने व आस-पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले लोगों को इससे परेशानी हो रही है। गंदगी के कारण उनके रोग के ठीक होने की अपेक्षा और ज्यादा बीमार होने का खतरा बना हुआ है। लोगों द्वारा बार-बार यहा पर सफाई करने की गुहार लगाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
Mp News: इस संबंध में जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट शैलेश द्विवेदी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही हम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट का निरीक्षण करेंगे और समुचित कार्यवाही करने का प्रयास करेंगे जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने वाली गंदगी से लोगों को निजात मिल सके